रामायण भारतीय संस्कृति की धरोहर : शिवा वर्मा
रामायण हमारे लिए एक धार्मिक आस्था व भरोसे का विषय है
देहरादून, 22 जून। उत्तराखंड प्रदेश युवा कांग्रेस के मीडिया प्रभारी शिवा वर्मा ने राजधानी देहरादून मे मीडिया कर्मियों से वार्ता करते हुये कहा की रामायण हमारे लिए एक आस्था व भरोसे का विषय है, और उसके साथ किसी भी तरीके की छेड़छाड़ किया जाना स्वीकार नहीं किया जाएगा। फ़िल्म आदिपुरुष रामायण को लेकर शिवा वर्मा मीडिया प्रभारी युवा कांग्रेस ने कहा गया है कि फ़िल्म आदिपुरुष रामायण को ध्यान में रखकर नहीं बनाई गई है। वर्मा ने कहा कि आदि पुरुष के मेकर्स ने जिस प्रकार रामायण को गलत तरीके से दिखाने का काम किया है और उसमें इस्तेमाल शब्दों का चयन किया गया है वह बहुत ही शर्मनाक है। उन्होंने यह भी कहा कि रामायण भारतीय संस्कृति की धरोहर है और फिल्म में जिस तरीके से दिखाया गया है उससे सभी लोगों को बहुत ठेस पहुंची है। वर्मा ने कहा कि जिस तरह से फ़िल्म में मूल भावना वा उसके स्वरूप को बदला गया है उसकी कोई जरूरत नहीं थी रामायण हमारे लिए एक धार्मिक आस्था व भरोसे का विषय है और उसके साथ किसी भी तरीके की छेड़छाड़ किया जाना स्वीकार नहीं किया जाएगा और अगर सरकार द्वारा इस विषय को गंभीरता से नहीं लिया गया और सिनेमा हॉल में उपरोक्त फिल्म के सम्वादों को संशोधित किये बगैर अगर चलाई गई तो इसका विरोध करेंगे और पुतला दहन किया जाएगा और साथ ही सिनेमा घरों में चलने नही दिया जाएगा। रोबिन त्यागी पूर्व महासचिव युवा कांग्रेस ने कहा कि जिस तरह से फ़िल्म आदिपुरुष मैं किरदारों को पेश किया गया है वह अपने आप में शर्मनाक है राम सीता हनुमान को आधुनिकता और पौराणिकता के ढांचे में बांटना गलत है इनके स्वरूप पहले से तय है तो उसी स्वरूप को फ़िल्म में दिखाना चाहिये था। फ़िल्म आदिपुरुष में जिस तरह की भाषा का प्रयोग किया गया वह निंदनीय है फिल्म को अगर उत्तराखंड में प्रतिबंधित किया जाना चाहिए इसका युवा कांग्रेस कड़ा विरोध करती है। विनीत प्रसाद भट्ट (बंटू) प्रदेश उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस ने कहा कि हिंदू धार्मिक आस्थाओं के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा हम भरसक प्रयास करेंगे कि इस प्रकार की फिल्मों का चलन ना हो।