रामगढ़िया सभा 4 जून को मनाएगी 300 साला जन्मशताब्दी दिवस
अधिक से अधिक संख्या में समयानुसार पहुंच कर गुरु महाराज क़ी खुशियां प्राप्त
देहरादून। रामगढ़िया सभा के तत्ववाधान में महाराजा स. जसा सिंह रामगढ़िया जी का 300 साला जन्मशताब्दी दिवस कथा-कीर्तन के रूप में श्रद्धा एवं उत्साह पूर्वक कथा-कीर्तन के रूप में मनाएगीl रामगढ़िया भवन पटेल नगर में आयोजित कार्यकारणी की बैठक में सर्वसम्मिति से निर्णय लिया गया कि महाराजा स. जसा सिंह जी रामगढ़िया जी का 300 साला जन्म शताब्दी दिवस श्रद्धा एवं उत्साह पूर्वक कथा – कीर्तन के रूप में 4 जून 2023 दिन रविवार को रामगढ़िया भवन, पटेल नगर में मनाया जायेगा। प्रातः 10.30 श्री अखंड पाठ के भोग के पश्चात दीवान 2.30 बजे दोपहर तक कथा -कीर्तन दरबार सजेगा जिसमें प्रसिद्ध रागी जत्थे एवं कथा वाचक संगत को निहाल करेंगे। कार्यक्रम के पश्चात गुरु का अतुट लंगर बरतेगा। संगत से बेनती है कि अधिक से अधिक संख्या में समयानुसार पहुंच कर गुरु महाराज क़ी खुशियां प्राप्त करें। इस अवसर पर प्रधान स. सुरजीत सिंह, महासचिव सेवा सिंह मठारु, कोषाध्यक्ष रघुबीर सिंह, सचिव राजिंदर सिंह राजा, दिलबाग़ सिंह, करतार सिंह, गुरमीत सिंह मीता, मंजीत सिंह चान्ना, सुरेंदर सिंह, बलजीत सिंह, सेविंदर सिंह, जसपाल सिंह, गुरदियाल सिंह, परमजीत सिंह, रंजीत सिंह, हज़ारा सिंह आदि उपस्थित थेl