एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स टीम ने चलाया चैकिंग अभियान
नशा मुक्ति केन्द्रों में साफ-सफाई सही न पाये जाने व अभिलेखों का रख रखाव संतोषजनक न पाये जाने पर पुलिस अधिनियम के तहत चालान की कार्यवाही करते हुए
देहरादून। नशा मुक्त देहरादून उतराखण्ड अभियान के तहत एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स टीम देहरादून ने जागरूकता एवं चैकिंग अभियान चलाया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून व पुलिस अधीक्षक अपराध जनपद देहरादून सर्वेश पंवार आईपीएस के दिशा निर्देशन में युवाओं में बढ़ते हुए नशे की प्रवृत्ति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरुद्ध “नशा मुक्त देहरादून उत्तराखण्ड अभियान” के तहत नशीले पदार्थों की जांच हेतु एवं आवागमन पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने हेतु कार्यवाही किये जाने के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया गया है। उक्त क्रम में एसपी क्राइम जनपद देहरादन व पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन के पर्यवेक्षण में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स प्रभारी रविन्द्र यादव के नेतृत्व में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स टीम द्वारा कोतवाली विकास नगर क्षेत्रान्तर्गत स्थित न्यू सूर्या किरण नशा मुक्ति केंद्र व निवारण नशा मुक्ति केंद्र का औचक निरीक्षण किया गया एवं नशा मुक्ति केंद्र में दाखिल व्यक्तियों की कॉउंसलिंग करते हुये भविष्य में नशा मुक्ति हेतु शपथ दिलवाई गयी। नशा मुक्ति केन्द्रों में साफ-सफाई सही न पाये जाने व अभिलेखों का रख रखाव संतोषजनक न पाये जाने पर पुलिस अधिनियम के तहत चालान की कार्यवाही करते हुए, सुधार हेतु केन्द्र संचालक को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए। पुलिस टीम मे मुख्य रूप से उप निरीक्षक विनोद सिंह राणा, एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स, उप निरीक्षक प्रेरणा चौधरी एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स, मुख्य आरक्षी गौरव चौधरी एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स, व स्थनीय पुलिस टीम शामिल थी।