उत्तराखंड समाचार
भटकों को राह दिखाती चमोली पुलिस
कपिल जी ने चमोली पुलिस द्वारा किए गए सहयोग के लिए संदेश लिखकर धन्यवाद किया।
चमोली। आज दिल्ली निवासी कपिल कसाना जो अपने परिजनों के साथ श्री केदारनाथ जी की यात्रा पर निकले थे जो मार्ग की जानकारी न होने के कारण गलती से (पंचपुलिया) जनपद चमोली में पहुंच गए। पंचपुलिया पहुँचकर उनके द्वारा ड्यूटी पर नियुक्त पर्यटन पुलिस के जवान कां. मंगल सिंह व कां. गोपाल से मदद मांगी। जिसपर दोनों जवानों ने पूरा यात्रा मार्ग समझाकर पूर्ण सहयोग किया व चारधाम यात्रा संबंधी बुकलेट वितरित की। कपिल जी ने चमोली पुलिस द्वारा किए गए सहयोग के लिए संदेश लिखकर धन्यवाद किया।