भाजपा डर के मारे रच रही मल्लिकार्जुन खड़गे की हत्या की साजिश : लक्ष्मी
लक्ष्मी कपरूवान अग्रवाल ने इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक कहा कि राठौड़ के खिलाफ एक या दो नहीं बल्कि 40 क्रिमिनल केस दर्ज हैं।
देहरादून। पछवादून जिलाध्यक्ष लक्ष्मी कपरूवान अग्रवाल ने आज थाना सहसपुर में कर्नाटक चुनाव में बीजेपी के विधानसभा प्रत्याशी मणिकांत राठोर द्वारा कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सम्मानित मलिकार्जुन खड़गे एवं उनके परिवार को जान से मारने की धमकी के विरोध में एसओ सहसपुर को तहरीर दी। लक्ष्मी कपरूवान अग्रवाल ने कहा कि चित्तपुर से बीजेपी उम्मीदवार मणिकांत राठौड़ की ऑडियो रिकॉर्डिंग से स्पष्ट है कि मल्लिकार्जुन खड़गे के परिवार को मारने की साजिश रची जा रही है और भाजपा नेतृत्व हत्या की साजिश के रूप में म्यूट बना हुआ है। लक्ष्मी कपरूवान अग्रवाल ने इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक कहा कि राठौड़ के खिलाफ एक या दो नहीं बल्कि 40 क्रिमिनल केस दर्ज हैं। हत्या का प्रयास, ड्रग्स, हथियारों को अवैध तरीके से रखने, अन्ना भाग्य राइस का अवैध व्यापार जैसे कई मामले हैं। अभी तक उन्हें तीन मामलों में सजा हो चुकी है। एक साल जेल में भी रहकर आ चुके हैं। बाकी मामलों में उन्हें फिलहाल जमानत मिली हुई है। लक्ष्मी कपरूवान अग्रवाल ने द हिंदू की एक रिपोर्ट के मुताबिक कहा कि प्रियांक खड़गे को धमकी देने के कारण पिछले साल नवंबर में मणिकांत राठौड़ को गिरफ्तार भी किया गया था। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में राठौड़ ने खुलेआम प्रियांग खड़गे को जान से मारने की बात कही थी। लक्ष्मी कपरूवान अग्रवाल ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा को कर्नाटक में अपनी हार दिख रही है जिसे वे पचा नहीं पा रहे है, भाजपा के पदाधिकारी तक अनर्गल बयानबाजी कर कर्नाटक कि जनता का ध्यान भटकाने मे लगे है, परन्तु कर्नाटक कि जनता इस बार भाजपा को सबक सिखाएगी और कर्नाटक से बाहर का रास्ता दिखायेगी। इस मौके पर आशीष पुण्डीर, नीलम थापा, सहसपुर ब्लॉक अध्यक्ष अमित पंवार, राजेश पीटर, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष यामीन अंसारी,गोवेर्धन प्रसाद डोभाल, पम्मी देवी, एलम चंद मुल्तानी, रितेश जोशी, तनवीर शेख़,नीतीश मौर्य, ओपी शर्मा, सुरेंद्र कुमार, जेएस दिमान आदि लोग उपस्थित रहे।