उत्तराखंड समाचार

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय पार्टी बनने पर मिष्ठान वितरण

ईमानदार, भ्रष्टाचार मुक्त शासन देने में केजरीवाल की सरकार ने कोई कोर कसर नहीं छोड़ी।

देहरादून, 13 अप्रैल। प्रदेश समन्वयक जोत सिंह बिष्ट के नेतृत्व में आज लड्डू बांटकर राष्ट्रीय पार्टी बनने पर कार्यकर्ताओं ने खुशी का इजहार किया। इस अवसर पर जोत सिंह बिष्ट ने कहा कि यह अरविंद केजरीवाल की मेहनत का नतीजा है आज इतने अल्प समय में पार्टी इस मुकाम पर पहुंची है। इसका पूरा श्रेय आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को जाता हैं। ईमानदार, भ्रष्टाचार मुक्त शासन देने में केजरीवाल की सरकार ने कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। गुजरात के मतदाताओं का धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्होंने आम आदमी पार्टी को दो बड़ी नेशनल पार्टियों के बराबर लाकर खड़ा किया उसके लिए धन्यवाद के पात्र हैं। भ्रष्टाचार में लिप्त भाजपा का सामना अब दूसरी राष्ट्रीय पार्टी आम आदमी पार्टी से होगा। उन्होंने कहा की ईमानदारी से काम करने वाले कभी हार नहीं मानते, भ्रष्टाचार के खिलाफ आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता लड़ाई करता है और लगातार करता रहेगा। इस अवसर पर सभी कार्यकर्ताओं ने अपने अनुभव साझा किए। वक्ताओं ने कहा की आने वाले आगामी नगर निगम के चुनाव में पार्टी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेगी। इस पर भी मंथन किया गया। कमलेश रमन प्रदेश प्रवक्ता ने बताया कि बाबा भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर प्रदेश कार्यालय में 11:00 से संविधान बचाओ भ्रष्टाचार मिटाओ विचार गोष्ठी की जाएगी। कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष आरपी रतूड़ी, यूथ अध्यक्ष नितिन जोशी, उमा सिसोदिया, कमलेश रमन, नासिर खान, सुधा पटवाल, सुदेश सैनी, नासिर खान , सीपी सिंह, विपिन नेगी, अशोक सेमवाल, विपिन खन्ना, इकबाल राव, सुशील सैनी, श्याम बाबू पांडे, सीमा कश्यप, सुरेंद्र सिंह बिंद्रा, रिहाना परवीन, विजय लक्ष्मी कोहली, हरकिशन, मातबर सिंह चौहान, जय कश्यप, महिपाल सिंह आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button