उत्तराखंड समाचार
विधानसभा अध्यक्ष ने दी प्रदेशवासियों को बसंत पंचमी की शुभकामनाएं
वसंत पञ्चमी भारतवर्ष का प्रमुख त्यौहार
ऋषिकेश 4 फरवरी। विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने समस्त प्रदेशवासियों को बसंत पंचमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि वसंत पञ्चमी भारतवर्ष का प्रमुख त्यौहार है। जिसे संपूर्ण देश भर में बड़े धूमधाम एवम हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि इस दिन विद्या की देवी सरस्वती की पूजा की जाती है। वसंत ऋतु का स्वागत करने के लिए माघ महीने एक बड़ा उत्सव मनाया जाता है। जिसमें विष्णु की पूजा होती हैं। इस दौरान श्री अग्रवाल ने कहा कि समस्त प्रदेश वासी बसंत पंचमी के पर्व को धूमधाम से मनाएं। उन्होंने इस अवसर पर समस्त प्रदेश वासियों के सुख-समृद्धि की कामना की।