राज्यपाल ने दी बसंत पंचमी की शुभकामनाएं
समस्त प्रदेशवासियों को बसंत पंचमी की शुभकामनाएं
देहरादून। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने समस्त प्रदेशवासियों को बसंत पंचमी की शुभकामनाएं दी है। अपने शुभकामना संदेश में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने कहा कि ज्ञान और विद्या की देवी मां सरस्वती समस्त उत्तराखंडवासियों के जीवन में ज्ञान, हर्ष, उल्लास तथा उत्तम स्वास्थ्य प्रदान करें। उत्तराखंड की बेटियों के लिए शिक्षा और ज्ञान की कामना करते हुए राज्यपाल ने कहा कि बसंत पंचमी के पावन अवसर पर मां सरस्वती के पूजन के समय निश्चय करें कि हमारी बेटियों को मां सरस्वती से ज्ञान, विद्या, शिक्षा और बुद्धिमत्ता का वरदान मिले। मातृशक्ति के राज्य उत्तराखंड मे नारी शक्ति को ज्ञान शक्ति में परिवर्तित करना होगा। घर की सरस्वती बेटियों को शिक्षा के समान अवसर प्रदान करना समाज का समन्वित उत्तरदायित्व है। राज्यपाल ने कहा कि विद्यादायिनी मां सरस्वती सभी के जीवन में नवीन ऊर्जा और उमंग का संचार करें। मां सरस्वती के आशीर्वाद से प्राप्त ज्ञान से हम लोक कल्याण, मानवता, विश्वकल्याण और शांति के लिए प्रेरित हो। बसंत पंचमी प्रकृति के नव निर्माण का पर्व है । यह हमारे किसानों के परिश्रम, समर्पण और समृद्धि का पर्व है।