उत्तराखंड समाचार

मसूरी में भीषण सड़क हादसा : खाई में गिरी बस, दो की मौत, कई घायल

साथ ही स्वयं घटनास्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू कार्यों का जायजा लिया।

देहरादून। देहरादून, 02 अप्रैल। मसूरी में उत्तराखंड परिवहन निगम की बस वाहन संख्या यूके 07 पीए-4158 दुर्घटनाग्रस्त हो गई दुर्घटना में घायल हुए लोगों को सिविल चिकित्सालय मसूरी, जिला चिकित्सालय कोरोनेशन तथा दून मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। कुछ गंभीर घायलों को मैक्स चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जिनका उपचार चल रहा है। मसूरी में बस दुर्घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने तत्काल कार्यवाही करते हुए राहत एवं बचाव कार्य में तेजी लाने हेतु संबंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही स्वयं घटनास्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू कार्यों का जायजा लिया। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने मैक्स चिकित्सालय तथा दून मेडिकल कॉलेज/ चिकित्सालय में पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना और घायलो के बेहतर उपचार हेतु संबंधित अधिकारी एवं चिकित्सकों को आवश्यक निर्देश दिए। वही मंत्री गणेश जोशी ने मैक्स चिकित्सालय एवं दून अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना। मसूरी चिकित्सालय में 32 मरीजों को उपचार हेतु लाया गया था जिनको एम्बुलेंस के माध्यम दून अस्पताल व मैक्स चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। एम्बुलेंस के माध्यम से मरीजों को दून चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। जिनका उपचार चल रहा है। दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में 25 घायलों का उपचार चल रहा है। मैक्स चिकित्सालय में 11 मरीजों को उचार हेतु चिकित्सालय लाया गया था, जिनमें 02 लोग महक पुत्री सुधाकर, मसूरी उम्र 15 वर्ष, श्रीमती सुधा पत्नी सुधाकर उम्र 40 वर्ष 12 केंप्टी मसूरी की मृत्यु हो गयी है तथा 9 लोगों का उपचार चल रहा है। बताया जा रहा है कि बस में चालक परिचालक सहित लगभग 38 लोग सवार थे। जिलाधिकारी ने मैक्स अस्पताल में नगर मजिस्ट्रेट तथा दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में उप जिलाधिकारी सदर को तैनात किया गया है, ताकि उपचाररत मरीजों के उपचार तथा अन्य व्यवस्थाओं हेतु समन्वय किया जा सके। जिलाधिकारी मजिस्ट्रियल जांच कराने की बात कही। जिला आपदा परिचालन केंद्र घटना की सूचना प्राप्त होते ही अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामजी शरण शर्मा के निर्देशन में निरंतर रेस्क्यू टीम एवं चिकित्सालय से समन्वय करते हुए पल-पल की स्थिति की सूचना प्राप्त कर संबंधित को प्रेषित रहा है। दुर्घटना की सूचना प्राप्त होते ही मसूरी पुलिस, एसडीआरएफ, आईटीबीपी, जिला प्रशासन ने सफलतम रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया, रेस्क्यू ऑपरेशन में स्थानीय निवासियों के सहयोग से सफलतम संचालित किया गया। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान उप जिलाधिकारी नंदन कुमार, आइटीबीपी, पुलिस एवं एसडीआरएफ के अधिकारी सहित जिला प्रशासन के अधिकारी कार्मिक एवं जवान, स्थानीय निवासी उपस्थित रहे।
घटनास्थल पर पुलिस उप महानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून, पुलिस अधीक्षक अपराध, पुलिस अधिक्षक यातायात,पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी मसूरी व आईटीबीपी के उच्चाधिकारीगण पहुंचकर राहत बचाव कार्य के लिये आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। उक्त घटना में कोतवाली मसूरी पर चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने पर मुकदमा अपराध सख्या 25/23 धारा 279/304ए /337/338/427 भादवि पंजीकृत किया गया व अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
नाम पता मृतक-
1-श्रीमती सुधा पत्नी सुधाकर लखेड़ा निवासी बाराकैंची मसूरी देहरादून उम्र 40 वर्ष
2- महक पुत्री सुधाकर लखेड़ा निवासी उपरोक्त बाराकैंची मसूरी देहरादून 15 वर्ष
नाम पता घायल –
1- शुभम पुत्र सत्यवीर निवासी मेरठ उम्र 18 वर्ष
2- आशु पुत्र सतीश निवासी मेरठ उम्र 28 वर्ष
3- रेखा पत्नी सतीश निवासी मेरठ उम्र 40 वर्ष
4- रामनरेश पुत्र अमर सिंह निवासी मेरठ उम्र 38 वर्ष
5- आंचल पुत्री सतीश कुमार निवासी मेरठ उम्र 20 वर्ष
6- पुपेन्द्र सिंह राणा पुत्र भगवान सिंह उम्र 28 वर्ष
7- मग्गू सिंह पुत्र सतेन्द्र सिंह निवासी मुरादाबाद उम्र 28 वर्ष
8- शिवानी पत्नी मग्गू सिंह निवासी मुरादाबाद उम्र 24 वर्ष
9- रुपा पत्नी नरेश निवासी मुरादाबाद उम्र 26 वर्ष
10- काव्या पुत्री नरेश निवासी मुरादाबाद उम्र 08 वर्ष
11- नकुल पुत्र नरेश निवासी मुरादाबाद उम्र 04 वर्ष
12- 01 माह का बच्चा जिसका नाम नही रखा है
13- सुमन पत्नी अनिल निवासी हैकमन्स होटल मालरोड़ मसूरी उम्र 36 वर्ष
14- राधिका पुत्री अनिल निवासी हैकमन्स होटल मालरोड़ मसूरी उम्र 13 वर्ष
15- योगेश कुमार पुत्र मंगल चन्द निवासी जयपुर राजस्थान उम्र 80 वर्ष
16- गोविन्द सैनी निवासी जयपुर राजस्थान उम्र 26 वर्ष
17- शिवम बंसल जयपुर राजस्थान उम्र 24 वर्ष
18- योगेश निवासी जयपुर राजस्थान उम्र 30 वर्ष
19- हर्षत शर्मा निवासी जयपुर राजस्थान उम्र 25 वर्ष
20- प्रदीप निवासी नजबगढ़ सहारनपुर उम्र 55 वर्ष
21- सुनील निवासी विनय विहार मुरादाबाद उम्र 50 वर्ष
22- जितेश निवासी ज्योति कॉलोनी नई दिल्ली उम्र 35 वर्ष
23- मोनिका पत्नी जितेश निवासी ज्योति कॉलोनी नई दिल्ली उम्र 32 वर्ष
24- जागृति पुत्री जितेश निवासीज्योति कॉलोनी नई दिल्ली उम्र 07 वर्ष
25- आरिप पुत्र जितेश निवासी ज्योति कॉलोनी नई दिल्ली उम्र 04 वर्ष
26- प्रीति निवासी पिल्लुखेड़ा मण्डी जिन्द हरियाणा उम्र 20 वर्ष
27- रवि निवासी पिल्लुखेड़ा मण्डी जिन्द हरियाणा उम्र 24 वर्ष
28- आशा निवासी पिल्लुखेड़ा मण्डी जिन्द हरियाणा
29- हिमानी निवासी पिल्लुखेड़ा मण्डी जिन्द हरियाणा उम्र 25 वर्ष
30- श्रीमती गुरलीन निवासी पिल्लुखेड़ा मण्डी जिन्द हरियाणा उम्र 24 वर्ष
31- सुखदेव सिंह कैन्तुरा निवासी घण्टाघर लण्डौर मसूरी देहरादून
32- श्रीमती अनिता शर्मा पत्नी नरेश कुमार शर्मा निवासी जोशी कॉलोनी पड़पड़गंज इन्डसट्रियल एरिया दिल्ली उम्र 48 वर्ष
33- सलमा खातून पत्नी तसलीन निवासी बुचड़खाना मसूरी देहरादून उम्र 65 वर्ष
34- रजनी सिसोदिया पत्नी मुकुल सिसोदिया निवासी रोशन बाग दयालबाग आगरा उम्र 24 वर्ष
35- मुकुल सिसोदिया पुत्र धर्मेन्द्र सिसोदिया निवासी रोशन बाग दयालबाग आगरा उम्र 35 वर्ष
36- मुकुल कुमार शर्मा पुत्र नरेश कुमार शर्मा निवासी जोशी कॉलोनी पड़पड़गंज इन्डसट्रियल एरिया दिल्ली उम्र 19 वर्ष
37- रोबिन पुत्र समय सिंह (चालक)
38- विक्रम पुत्र मुकुन्द सिंह बिष्ट (परिचालक)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button