कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने सरकार की उपलब्धियों को जनता के बीच रखा
बाल विकास विभाग द्वारा 12 महिलाओं को महालक्ष्मी किट का वितरण आदि किया। डेयरी विभाग द्वारा भी 5 पशुपालकों को अनुदान दिया गया।
रुद्रप्रयाग। उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने प्रदेश सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आज रुद्रप्रयाग में आयोजित “एक साल नई मिसाल” समारोह में प्रतिभाग किया और सरकार की उपलब्धियों को जनता के बीच रखा। साथ ही विगत एक वर्ष के विकास कार्यों की विकास पुस्तिका का विमोचन किया और विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को लाभान्वित भी किया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 5 लोगों, ग्राम्य विकास विभाग द्वारा एनआरएलएम के तहत 12 स्वयं सहायता समूहों को चेक वितरित किए। बाल विकास विभाग द्वारा 12 महिलाओं को महालक्ष्मी किट का वितरण आदि किया। डेयरी विभाग द्वारा भी 5 पशुपालकों को अनुदान दिया गया। इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य शिविर लगाकर आम जनमानस का स्वास्थ्य चेकअप किया गया। इस दौरान विधायक केदारनाथ श्रीमती शैला रानी रावत, विधायक रुद्रप्रयाग भरत सिंह चौधरी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अमरदेई शाह, भाजपा जिलाध्यक्ष महावीर पंवार, अन्य जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण, पार्टी कार्यकर्ता व आमजन उपस्थित रहे।