उत्तराखंड समाचार

शहीदें आजम सरदार भगतसिंह, राजगुरु एवं सुखदेव को दी गई श्रद्धांजलि

अपने श्रद्धा सुमन अपिर्त करते हुए कांग्रेस नेता सुरेन्द्र कुमार ने कहा कि कितना दुर्भागयपूर्ण है

देहरादून 23 मार्च। आज गाधी रोड़ में हुई श्रद्धांजलि सभा में शहीदें आजम सरदार भगतसिंह, राजगुरु एवं सुखदेव को श्रद्धा सुमन अर्पित किये गये जिसमें विभिन्न राजनैतिक दल, सामाजिक संगठन, ट्रेड़ यूनियन से जुड़े लोगों ने शहीदों के सम्मान में उनके जीवन से जुड़े कई संस्मरणों को याद करते हुए कई वक्ता भावविभोर भी हो गये। इस अवसर पर अपने श्रद्धा सुमन अपिर्त करते हुए कांग्रेस नेता सुरेन्द्र कुमार ने कहा कि कितना दुर्भागयपूर्ण है कि 16 वर्ष पूर्व ही उनको फांसी दी गई और वो भारत को आजाद भी नही देख पायें उनका संघर्ष उनका बलिदान उनके विचार आज भी प्रसांगगिक है। सीपीआई के राज्य सचिव कामरेड़ समर भण्ड़ारी ने अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि जिन हालातों में संघर्ष किया वो हालात आज भी मौजूद हो गये है साम्प्रायिक ताकातें हावी हो रही है जो कि सामाज को बाट कर अपने एजेण्ड़ें को चालू करना चाहती है शहीद भगत सिंह का संघर्ष हमको सदैव प्रेरणा देता रहेगा। हमें साम्प्रायिक ताकतों को विरुद्ध एकजुट होकर संघर्ष के लिये तैयार रहना होगा। वहीं ट्रेड़ यूनियन नेता कामरेड़ जगदीश कुकरेती ने कहा कि शहीद भगतसिंह का दिखाया रास्ता उनका त्याग उनका शोर्य उनकी वीरता याद की जायेगी। जेड़ीएस नेता हरवीर कुशवा एड़वोकेट ने शहीद भगतसिंह के जेल में लिखे उनके विचारों, कई पुस्तकों सहित शहीदों के लिखे कई साहित्यों को पढ़कर सुनाया। कार्यक्रम में स्वतंत्रता परिवारों से जुड़े राकेश पंत, राकेश डोभाल, राज्य आन्दोलनकारी दीपेन्द्र सकलानी, राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, राज्य आन्दोलनकारी पूरण सिंह लिंगवाल, मोहन िंसह नेगी, पीपुल्स फोरम से जयकृत कण्ड़वाल, विजय शुक्ला, रमेश अग्रवाल, जसवंत सिंह जंगपांगी, विजय पावा आदि लोगों ने भाग लिया संचालन हरिओम पाली व हरजिन्दर सिंह संयुक्त रुप से किया व संजीव देश भक्ति के गीतों का प्रस्तुतिकरण किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button