उत्तराखंड समाचार
पुरानी तहसील में व्यवस्थित पार्किंग की संभावना के दृष्टिगत योजना बनाने के निर्देश
जिलाधिकारी ने नगर कोतवाली परिसर में पार्किंग व्यवस्था परिसर में अनावश्यक निर्माण को हटाने के साथ वाहनों को व्यवस्थित रखने के निर्देश दिए।
देहरादून, 05 मार्च। जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने पल्टन बाजार में पार्किेग की संभावनाओं के दृष्टिगत पुरानी तहसील एवं नगर कोतवाली का निरीक्षण किया इस दौरान जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी सदर को निर्देश दिए कि पुरानी तहसील में व्यवस्थित पार्किंग की संभावना के दृष्टिगत योजना बनाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने नगर कोतवाली परिसर में पार्किंग व्यवस्था परिसर में अनावश्यक निर्माण को हटाने के साथ वाहनों को व्यवस्थित रखने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी सदर नरेश चन्द्र दुर्गापाल, तहसीलदार सदर सोहन सिंह रांगड़ सहित कोतवाली के कार्मिक उपस्थित रहे।