उत्तराखंड समाचार
नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
मेयर सुनील उनियाल गामा ने सिनर्जी हॉस्पिटल एवं वीआरएस फाउंडेशन को इस सामाजिक एवं नेक कार्य के लिये शुभकामनाएं दी।
देहरादून 26 फरवरी। मेयर सुनील उनियाल गामा ने आज “विरसे दे रखै” फाउंडेशन एवं सिनर्जी हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में जीएमएस रोड स्थित चौधरी फार्म हाउस में आयोजित नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में प्रतिभाग किया।स्वास्थ्य शिविर में सैकड़ों की संख्या में आसपास के नागरिकों ने प्रतिभाग कर अपने स्वास्थ्य की निशुल्क जांच करवाइ। जिन्हें विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा उचित परामर्श एवं दवाइयां उपलब्ध कराई गई। मेयर सुनील उनियाल गामा ने सिनर्जी हॉस्पिटल एवं वीआरएस फाउंडेशन को इस सामाजिक एवं नेक कार्य के लिये शुभकामनाएं दी।