लोक सभा सांसद ने सुना मन की बात कार्यक्रम
नये भारत के निर्माण में जनभागीदारी को आंदोलन में बदलने का काम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया।
देहरादून 26 फरवरी। भारत सरकार के पूर्व केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री, उत्तराखंड राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री, उत्तराखण्ड भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख नेता, हरिद्वार क्षेत्र से लोक सभा सांसद डॉक्टर रमेश पोखरियाल “निशंक” ने आज लच्छीवाला, डोईवाला विधानसभा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ सुना व कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय नागरिकों को संबोधित किया। प्रधानमंत्री की नीतियां जन-जन की प्रगति को समर्पित हैं और उनके विचार नई प्रेरणा व ऊर्जा का संचार करती हैं। इस कार्यक्रम के माध्यम से मोदी जी द्वारा साझा किए गए विचार, हमें सदैव समाज सेवा के लिए प्रेरित करते हैं। मन की बात एक सामाजिक चेतना का माध्यम है जो प्रधानमंत्री ने जन जन तक पहुंचाया है। नये भारत के निर्माण में जनभागीदारी को आंदोलन में बदलने का काम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया। इस अवसर पर डोईवाला विधानसभा से विधायक बृज भूषण गैरोला, ऋषिकेश भारतीय युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अंकित बिजलवान, मण्डल अध्यक्ष नरेंद्र नेगी, मण्डल प्रभारी प्रतीक कालिया, महामंत्री रविंद्र बेलवाल, पूर्व राज्य मंत्री करण वोहरा एवं वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।