रीजनल इन्वेस्टर्स अवेयरनेस प्रोग्राम का आयोजन
सेमिनार में कनिका गुप्ता द्वारा मंच संचालन किया गया।
देहरादून, 24 फरवरी। आज भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड द्वारा पुलिस लाईन देहरादून में पुलिस अधिकारियो, कर्मचारियों को वित्तीय निवेश के प्रति जागरुक करने के उदेश्य से रीजनल इन्वेस्टर्स अवेयरनेस प्रोग्राम (क्षेत्रीय निवेशक जागरूकता कार्यक्रम) का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ दलीप सिंह कुँवर, पुलिस उपमहानिरीक्षक /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहारदून द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान अनुपम सामंता (एजीएम सेबी), प्रवीन कुमार जैन (नेशनल स्टॉक एक्स्चेंज, उत्तराखण्ड हेड) तथा करण सिंह एनएसडीएल (नेशनल सिक्योरिटी डिपाजिटरी लिमिटेड) दिल्ली के द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों को किसी भी क्षेत्र में वित्तीय निवेश करने से पूर्व बरती जाने वाली सावधानियों के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी, साथ ही किसी भी कम्पनी द्वारा किसी प्रकार की वित्तीय धोखाधड़ी किये जाने की दशा में उक्त कम्पनी के विरुद्ध कानूनी रुप से की जाने वाली कार्यवाही के सम्बन्ध में अवगत कराया गया। इसके अतिरिक्त वित्तीय धोखाधड़ी से सम्बन्धित अपराधों की विवेचना के दौरान की जाने वाली कार्यवाहियों के सम्बन्ध में भी उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों को अवगत कराया गया। सेमिनार में कनिका गुप्ता द्वारा मंच संचालन किया गया। सेमीनार के दौरान सर्वेश पंवार (पुलिस अधीक्षक अपराध देहरादून), श्रीमती सरिता डोभाल (पुलिस अधीक्षक नगर), आशीष भारद्वाज, (पुलिस उपाधीक्षक प्रेमनगर), नीरज सेमवाल (पुलिस उपाधीक्षक मसूरी/लाइन), जगदीश चन्द्र पंत (प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन देहरादून) तथा पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी, कर्मचारीगण उपस्थित रहे।