उत्तराखंड समाचारखेल

अखिल भारतीय सिविल सर्विसेज कब्बडी प्रतियोगिता का समापन

महिला वर्ग का फाइनल मैच हिमाचल प्रदेश एवं आन्ध्र प्रदेश की टीमों के मध्य खेला गया।

देहरादून, 24 फरवरी। केन्द्रीय सिविल सर्विसेज सांस्कृतिक एवं क्रीडा बोर्ड द्वारा खेल विभाग उत्तराखण्ड राज्य को आवंटित की गई अखिल भारतीय सिविल सर्विसेज कब्बडी ( महिला/पुरुष) प्रतियोगिता का समापन आज न्यू मल्टी परपज हॉल परेड ग्राउन्ड में मुख्य अतिथि श्रीमती राधा रतूड़ी (आईएएस), अपर मुख्य सचिव के कर कमली द्वारा किया गया। इस अवसर पर सचिव खेल, दीपेन्द्र चैधरी, निदेशक खेलजितेन्द्र कुमार सोनकर, कोषाध्यक्ष, उत्तराखण्ड ओलम्पिक संघ महेश जोशी, सचिव कबड्डी एसोसिएशन उत्तराखण्ड चेतन जोशी, कनवीनर (पुरूष), अखिल भारतीय सिविल सर्विसेज सेवानई दिल्ली महक सिंह, कनवीनर (महिला) अखिल भारतीय सिविल सर्विसेज सेवा, नई दिल्लीसुश्री कविता कुमारी, संयुक्त निदेशक खेल सतीश कुमार सार्की, संयुक्त निदेशक युवा कल्याण विभाग अजय अग्रवाल, उप निदेशक खेल सुरेश चन्द्र पाण्ड, उप निदेशक युवा कल्याण विभाग शक्ति सिंह, उप निदेशक युवा कल्याण विभाग एस०के० जयराज, सहायक निदेशक युवा कल्याण विभागनीरज गुप्ता, सहायक निदेशक खेल सुनील कुमार डोभाल, अनुभाग अधिकारीभगवती प्रसाद डोमाल, समीक्षा अधिकारी खेल कमल शर्मा, निजी सचिव अनिल नेगी, सहायक समीक्षा अधिकारीराजीव नेगी, प्रधानाचार्य महाराणा प्रताप स्पोर्टस कॉलेज राजेश ममगाई, जिला कीड़ा अधिकारी श्रीमती शवानी गुरुंग, व्यायाम प्रशिक्षक युवा कल्याण विभाग प्रमोद चन्द्र पाण्डे, उप क्रीडा अधिकारी अनूप बिष्ट, दीपक रावत, रविन्द्र भण्डारी, सहायक प्रशिक्षक अमित कटारिया, प्रदीप सिंह, श्रीमती माधुरी ज्याला, अविनाश कुंवर आदि उपस्थित थे। पुरुष वर्ग में फाइनल मैच केन्द्रीय सचिवालय दिल्ली एवं आरएसबी चेन्नई के मध्य खेल गया, संघर्ष पूर्व मुकाबले में केन्द्रीय सचिवालय दिल्ली की टीम 38-27 अंकों से विजय प्राप्त कर स्वर्ण प्रदक प्राप्त किया। महिला वर्ग का फाइनल मैच हिमाचल प्रदेश एवं आन्ध्र प्रदेश की टीमों के मध्य खेला गया। जिसमें हिमाचल प्रदेश की टीम ने 40-12 अंको से आन्ध्र प्रदेश की टीम पर जीत अर्जित कर स्वर्ण पदक प्राप्त किया। पुरूष वर्ग में तृतीय स्थान जयपुर एवं गुजरात राज्य ने अर्जित किया तथा महिला वर्ग में तृतीय स्थान आरएसबी कोलकत्ता एवं उड़ीसा राज्य की टीम ने प्राप्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button