उत्तराखंड समाचार
उत्तराखंड लौटते ही सक्रिय हो गए भगत सिंह कोश्यारी
कई दिग्गज नेताओं ने अभी उनसे दूरी बना रखी है, लेकिन उनके समर्थक उन्हें सक्रिय राजनीति में देखना चाहते हैं।
देहरादून। महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी उत्तराखंड लौटते ही सक्रिय हो गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने भारत को विश्वगुरु बनाने का सपना संजोया है। मैं भगवान शिवजी से भारत को विश्वगुरु बनाने की कामना लेकर आया हूं। सियासी हलकों में पूर्व मुख्यमंत्री कोश्यारी की सक्रियता पर सबकी निगाहें लगी हैं। उनके देहरादून पहुंचने के बाद से पार्टी के भीतर चर्चाओं का बाजार गर्म है। कई दिग्गज नेताओं ने अभी उनसे दूरी बना रखी है, लेकिन उनके समर्थक उन्हें सक्रिय राजनीति में देखना चाहते हैं। कोश्यारी ने अभी तक राजनीतिक सक्रियता को लेकर पत्ते नहीं खोले। शुक्रवार को कोश्यारी देहरादून एयरपोर्ट पर पहुंचे थे, लेकिन उनके स्वागत में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के अलावा सरकार के मंत्री व वरिष्ठ नेता नहीं दिखाई दिए थे।