उत्तराखंड समाचारक्राइम
शराब परिवहन करते हुए युवक को किया गिरफ्तार
आरोपी युवक को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे आरक्षी कुलदीप भारती व होमगार्ड मनोहारी लाल शामिल थे।
रुद्रप्रयाग। पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग द्वारा दिये गये निर्देशों व पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी के पर्यवेक्षण में नशामुक्ति अभियान के तहत मादक पदार्थों की तस्करी व अवैध शराब की धरपकड़ के क्रम में कोतवाली सोनप्रयाग पुलिस द्वारा एक व्यक्ति हीमाल बहादुर पुत्र मन बहादुर निवासी ओडा न.-1 ग्राम पातारसी थाना दिलीचोड जिला जुमला आंचल करनाली नेपाल हाल मजदूर गौरीकुण्ड थाना सोनप्रयाग जिला रुद्रप्रयाग को 15 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब सोलमेट फॉर ईच अदर ओरिजिनल व्हिस्की अवैध तरीके से परिवहन करते पाये जाने पर गिरफ्तार किया गया। कोतवाली सोनप्रयाग पुलिस ने आरोपी युवक के विरुद्ध कोतवाली सोनप्रयाग मे आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर लिया है। आरोपी युवक को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे आरक्षी कुलदीप भारती व होमगार्ड मनोहारी लाल शामिल थे।