उत्तराखंड समाचार
डीजीपी ने किया जनपद नैनीताल की हल्द्वानी कोतवाली का निरीक्षण
कोतवाली परिसर में साफ सफाई की व्यवस्था की पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड अशोक कुमार ने तारीफ करते हुए थाना कार्यालय की टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की।
देहरादून। आज पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड अशोक कुमार ने जनपद नैनीताल की हल्द्वानी कोतवाली का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मालखाने, मेस, कर्मचारी बैरेक, आर्म्स और अभिलेखों के रखरखाव का भी निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कोतवाली में आगंतुकों और महिलाओं के लिए बनाए गए हेल्पडेस्क और महिला हेल्पलाइन के कार्यों व कोतवाली परिसर में साफ सफाई की व्यवस्था की पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड अशोक कुमार ने तारीफ करते हुए थाना कार्यालय की टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की।