कोतवाली पटेलनगर पुलिस को मिली बडी सफलता
20 लाख की ठगी करने वाला ईनामी अपराधी गिरफ्तार
देहरादून। कोतवाली पटेलनगर पुलिस को आज बडी सफलता मिली। पुलिस ने वर्ष 2018 से लगातार 05 वर्षो से फरार चल रहे 20 लाख की ठगी करने वाले पच्चीस हजार रुपये के शातिर ईनामी अपराधी को गिरफ्तार कर लिया हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार दलीप सिह कुँवर पुलिस उप-महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून द्वारा अपराधो की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड एवं फरार चल रहे वाँछित एवं ईनामी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये जनपद पुलिस को आदेश-निर्देश जारी किये गये है, जिसके अनुपालन मे पुलिस अधीक्षक नगर श्रीमती सरिता डोबाल एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर भाष्कर लाल शाह के निकट पर्यवेक्षण मे प्रभारी कोतवाली पटेलनगर द्वारा फरार एवं वांछित/ईनामी अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु अलग-अलग पुलिस टीमें गठित की गई। थाना पटेलनगर मे वर्ष 2018 मे पंजीकृत मुकदमा अपराध सख्या -169/2018 धारा-420 भादवि मे लगातार 05 वर्षो से फरार/वाँछित चल रहे नामजद अभियुक्त सुरेन्द्र सिह रावत पुत्र स्व. भगवान सिह निवासी ग्राम जरोला पो.ओ. जामडी खाल तहसील देवप्रयाग थाना हिंडोलाखाल जनपद टिहरी गढवाल उम्र 42 वर्ष की गिरफ्तारी के लिये थाना स्तर पर पुलिस टीमे गठित की गई. गठित पुलिस टीमे अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिये लम्बे समय से लगातार प्रभावी सुरागरसी, पतारसी एवं सार्थक प्रयास कर रही थी, किन्तु अभियुक्त के सम्बन्ध मे कोई लाभप्रद जानकारी प्राप्त नही हो पा रही थी और अभियुक्त अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिये लगातार फरार चल रहा था और अपनी मौजूदगी छुपा रहा था। अभियुक्त के विरुद्व धारा-82/83 द.प्र.सं. की कार्यवाही भी की जा चुकी है। किन्तु अभियुक्त लगातार अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार चल रहा था। जिसके बाद अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु न्यायालय से गिरफ्तारी का अधिपत्र जारी कराया गया। अभियुक्त अपनी गिरफ्तारी से बचने हेतु देश से बाहर विदेश केन्या मे चला गया था और वहीं नौकरी कर रहा था। जिस कारण अभियुक्त के सम्बन्ध मे कोई जानकारी प्राप्त नही हो पा रही थी। जिसकी गिरफ्तारी हेतु पच्चीस हजार रुपये का ईनाम घोषित था। उक्त ईनामी अपराधी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा जेल से छूटे अपराधियों के सत्यापन करते हुए प्रभावी सुरागरसी-पतारसी करते हुए, मुखबीर तन्त्र को सक्रिय करते हुए लगातार तलाश की गई। इसी क्रम मे पुलिस टीम उपरोक्त अभियुक्त सुरेन्द्र सिह रावत पुत्र स्व. भगवान सिह निवासी ग्राम जरोला पो.ओ. जामडी खाल तहसील देवप्रयाग थाना हिंडोलाखाल जनपद टिहरी गढवाल उम्र 42 वर्ष, पच्चीस हजार रुपये के ईनामी अपराधी को टर्मिनल-3 एयर पोर्ट दिल्ली से गिरफ्तार किया गया।