ड्रग के विरुद्ध रायपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही
साढे सात लाख कीमत की डेढ़ किलो चरस के साथ दो मेन पैडलर गिरफ्तार
देहरादून, 10 जनवरी। थाना रायपुर पुलिस ने ड्रग के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही करते हुये साढे सात लाख कीमत की डेढ़ किलो चरस के साथ दो मेन पैडलर गिरफ्तार किये हैं। पुलिस के अनुसार आरोपी व्हाटसप काल कर चरस की सप्लाई करते थे। अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना रायपुर में धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस उपमहानिरिक्षक /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून दलीप सिह कुँवर के निर्देशन, तत्वाधान में ड्रग्स फ्री देवभूमी की परिकल्पना को साकार करने के लिये जनपद देहरादून में मादक पदार्थों के सेवन, तस्करी एवं अवैध व्यापार पर रोकथाम के उद्देश्य से लगातार अभियान चलाया जा रहा है। जिसके लिये पुलिस उप महानिरिक्षक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्धारा सभी थाना प्रभारीयों को उनके क्षेत्र में नशा करने वालों व नशा बेचने वालों का डाटा तैयार करने एंव नशा करने वालों की प्रत्येक सप्ताह कम से कम दो बार कांउसलिंग करने व नशा बेचने वालों पर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक अपराध व पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन व पुलिस क्षेत्राधिकारी नेहरू कॉलोनी के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष रायपुर द्वारा थाना रायपुर क्षेत्रान्तर्गत नशा करने वाले व नशा बेचने वाले तस्करों को चिह्नित कर लगातार डाटा तैयार किया जा रहा है एंव नशा करने वालों की सप्ताह में दो बार काउसलिंग की जा रही है। जिसके परिणाम स्वरूप थाने में नशा करने वालों की काउसलिगं से जानकारी मिली कि कुछ बड़े तस्कर उत्तरकाशी बड़कोट चरस की भारी मात्रा जनपद में सप्लाई की जाती है एंव ड्रग पैडलरों से बातचीत करने के लिये व्हाटसप कॉल का प्रयोग किया जाता है, ताकि पुलिस द्धारा उनकी कॉल डिटेल ट्रेस न की जा सके। प्राप्त सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष रायपुर द्धारा सूचना तन्त्र मजबूत करते हुये नशा करने वालों व नशा बेचने वालों पर सतर्क दृष्टी रखने हेतु एक पुलिस टीम गठित की गयी। पुलिस टीम द्धारा सुरागरसी पतारसी करते हुये मैनवली जानकारी एकत्रित की गयी एंव चरस तस्करों के देहरादून में चरस सप्लाई के ठिकानों का पता किया गया। जिसके परिणाम स्वरूप पुलिस टीम द्धारा रात्री में अभियुक्त सुरेश पंवार पुत्र अमर सिंह निवासी ग्राम पिडंकी पो. हनुमान चटटी थाना बडकोट जिला उत्तरकाशी उम्र 26 व विपिन सिंह पुत्र कमल सिंह निवासी ग्राम निशनी पो. हनुमानचटटी थाना बडकोट जिला उत्तरकाशी उम्र 33 वर्ष को डेढ किलोग्राम चरस के साथ शान्ति बिहार तिराह से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना रायपुर में धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस ने अभियुक्तगणो से गहनता से पूछताछ कर कई जानकारीयां प्राप्त की गयी है।
जब पुलिस ने अभियुक्तगणो से पूछताछ की तो अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि उनके द्धारा अपने क्षेत्र में भांग की खेती की जाती है जिससे चरस स्वंय तैयार कर उसे देहरादून में कई स्थानों पर सप्लाई की जाती है। पुलिस से बचने के लिये उनके द्धारा व्हाटसप कॉल का प्रयोग किया जाता है साथ ही खरीदने वाले व्यक्ति को अपनी जानकारी नहीं दी जाती है। ग्राहकों को उनके द्धारा स्वय सम्पर्क किया जाता है एंव ग्राहकों को अपने आने रूकने के स्थान अपना मूल मोबाईल नम्बर की जानकारी नहीं दी जाती है। देहरादून में चरस की बहुत अच्छी मांग है जिसके एवज में उन्हे कई गुना कीमत आसानी से मिल जाती है। वे बस्तीयों में मजदूरो एवं नशा करने वालों को बेचते है व खेती का काम करते है। अभियुक्तगण द्वारा अन्य ड्रग पैडलरो के सम्बन्ध में भी पुलिस को जानकारी दी गयी है।