सोनिया गांधी के जन्मदिन के अवसर पर सहसपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में काटा केक
पछुआदून के कॉग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया चिकित्सालयो में फल वितरण
देहरादून 9 दिसम्बर। उत्तराखंड प्रदेश कॉग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन मेहरा के आवाहन पर आज उत्तराखंड प्रदेश के सभी जिला एवं महानगर मुख्यालयो में कॉग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा श्रीमती सोनिया गांधी के जन्मदिन के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करने के साथ ही चिकित्सालयो में फल वितरण एवं केक काटकर श्रीमती सोनिया गांधी को जन्मदिन की बधाई दी। इसी कार्यक्रम के तहत जिला कॉग्रेस कमेटी पछुआदून के कॉग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा कार्यकारी जिलाध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी अग्रवाल के नेतृत्व में सहसपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में सोनिया गांधी का जन्मदिन मनाते हुए केक काटा गया तथा मरीजों को फल वितरण किया। इस अवसर पर कार्यकारी जिलाध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी अग्रवाल ने कहा कि श्रीमती सोनिया गांधी ने पार्टी को लंबे समय तक नेतृत्व दिया है। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के सम्मुख त्याग व बलिदान का उदाहरण पेश किया है उनके दीर्घ एवं स्वस्थ जीवन की कामना करते है। उन्होंने कहा कि कॉग्रेस कार्यकताओं को सोनिया जी की नीतियों को जन जन तक पहुँचाकर कॉग्रेस पार्टी की मजबूती के लिए कार्य करना है। श्रीमती सोनिया के नेतृत्व में कॉग्रेस पार्टी ने नई ऊंचाइयों को छुआ हैं तथा आने वाले समय में भी उनके कुशल मार्ग दर्शन में मजबूती के साथ एकबार फिर से केंद्र एवं राज्य की सत्ता में वापसी करनी है। कार्यक्रम में पूर्व जिलाध्यक्ष यामीन अंसारी, ग्राम प्रधान शेरपुर मेहताब अली, कालू राम मेहता,अमित पवार , अशोक नेगी, नीतू, मोइन खान, सुरेंद्र सिंह, मो0निजाम, अशोक चौधरी, शहनवाज, मो0बुरहान, राजेश पीटर, मुकर्रम अली, नीतीश मोर्या, नीलम थापा, तनवीर शेख़, वैभव शर्मा, रमेश कुमार आदि अनेक कॉग्रेसजन शामिल थे।