उत्तराखंड समाचार
पूर्व नेताप्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने उठाया ग्रीष्मकालीन राजधानी का मुद्दा
आक्रोशित संसदीय मंत्री को देख विस अध्यक्ष अपनी सीट पर खड़ी हो गई।
देहरादून। पूर्व नेताप्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने सदन में उठाया गैरसैंण ग्रीष्मकालीन राजधानी का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि सरकार ने ग्रीष्कालीन राजधानी गैरसैण की अवमानना की है। कहा कि सरकार ने घोषणा की लेकिन आज तक एक भी सत्र वहां पर आयोजित नहीं हुआ। प्रीतम सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार के निर्णय दूरदर्शी नही है। आज गैरसैंण में सिर्फ 15 अगस्त 26 जनवरी और राज्य स्थापना दिवस के कार्यक्रम होते हैं। संसदीय कार्यमंत्री ने सदन में जबाब देते हुए राज्य आंदोलन के समय की हुई घटनाओं का जिक्र किया। आक्रोशित संसदीय मंत्री को देख विस अध्यक्ष अपनी सीट पर खड़ी हो गई। उन्होंने कहा कि विधायक आपस में बात करने के बजाय जबाब सुने।संसदीय कार्यमंत्री ने सदन में कहा सरकार का अगला सत्र भराड़ीसैण में आहूत होगा।