उत्तराखंड समाचार
बदरीनाथ धाम जा रहे यात्रियों की कार टिहरी में हादसे का शिकार
वैगनार कार डीएल 2 सीबीबी 7323 सड़क से 10 फुट नीचे गड्ढे में जा गिरी।
टिहरी। दिल्ली से बदरीनाथ धाम जा रहे यात्रियों की कार टिहरी में हादसे का शिकार हो गई। यहां बागवान के पास गड्ढे में गिर गई। रविवार सुबह लगभग 7 बजे यह हादसा हुआ। देवप्रयाग-श्रीनगर मोटर मार्ग बागवान के पास वैगनार कार डीएल 2 सीबीबी 7323 सड़क से 10 फुट नीचे गड्ढे में जा गिरी। गनीमत रही कि कार सवारर विकुमार उम्र-38, प्रियंका उम्र-37, प्राजंल-35 तीनों यात्री सकुशल रहे। कार में एक महिला व दो पुरुष सवार थे। सभी के 21 सी रामपुरा दिल्ली के निवासी हैं।