उत्तराखंड समाचार
थाना प्रेमनगर पुलिस ने चलाया सत्यापन अभियान
कुल 12 चालान किये गए जिन पर कुल रुपये 120000रुपये का दंड लगाया गया
देहरादून। संदिग्ध व्यक्तियों के सत्यापन व किरायदारों के सत्यापन के लिये थाना प्रेमनगर पुलिस ने क्षेत्र में सत्यापन अभियान चलाया व किरायदारों के सत्यापन न करने वालो के विरुद्ध चलानी कारवाही की गई तथा 120000 रुपये का दंड लगाया गया। आज थाना प्रेम नगर पुलिस व पीएसी द्वारा थाना प्रेमनगर क्षेत्र में नंदा की चौकी, कोल्हू पानी, पौंधा रोड व कहरी गांव आदि क्षेत्र में रेडी टेली फल वालो, फेरी वालो, संदिग्धों व किरायदारों का सत्यापन अभियान चलाया। सत्यापन अभियान में किरायदारों का सत्यापन न करने वालो के विरुद्ध 83 पुलिस अधिनियम में कार्यवाही की गई। व कुल 12 चालान किये गए जिन पर कुल रुपये 120000रुपये का दंड लगाया गया। तथा अभियान के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ कर सत्यापन की कार्रवाई की गई। थाना प्रेमनगर पुलिस का कहना हैं की अभियान लगातार जारी है।