ग्रेटर नोएडा में बनने वाले फिल्म सिटी के लिए रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल जल्द
उत्तर प्रदेश सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट ग्रेटर नोएडा के जेवर से महज चार किलोमीटर की दूरी पर 10 हजार एकड़ में प्रस्तावित फिल्म सिटी के बिड डाक्यूमेंट को अंतिम रूप देने के साथ ही रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल (आरएफपी) जल्द तैयार किया जाएगा। मुख्य सचिव ने कैबिनेट में रखे जाने के लिए इससे संबंधित प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए हैं।
गुरुवार को मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने फिल्म सिटी परियोजना पर बैठक की। जिसमें उन्हें बताया गया कि रिक्वेस्ट फार प्रपोजल (आरएफपी) को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। जेवर के पास 1000 एकड़ में परियोजना प्रस्तावित है। करीब 10 हजार करोड़ रुपये की लागत प्रस्तावित की गई है। टेंडर निकाला जा चुका है। मुख्य सचिव ने अपर मुख्य सचिव सूचना डॉ. नवनीत सहगल व अन्य अधिकारियों से कहा कि आरएफपी को जल्द अंतिम रूप दिया जाए। कैबिनेट के समक्ष इसे रखा जाए ताकि इसकी कार्यवाही तेजी से आगे बढ़ाई जा सके।