संभागीय परिवहन प्राधिकरण की बैठक का एजेंडा फाइनल
बैठक एक नंवबर को गढ़वाल आयुक्त कैंप कार्यालय में होनी है।
देहरादून। संभागीय परिवहन प्राधिकरण (आरटीए) की बैठक का ऐजेंडा फाइनल हो गया है। बैठक में देहरादून, हरिद्वार और ऋषिकेश में विक्रम और ऑटो वाहनों को सीएनजी और एलपीजी में परिवर्तित करने का बड़ा फैसला हो सकता है। इसके साथ ही विक्रम वाहनों को स्टेज कैरिज परिमट देने पर विचार होगा। बैठक में सिटी बसों के नये परमिट भी मिलेंगे। बैठक एक नंवबर को गढ़वाल आयुक्त कैंप कार्यालय में होनी है। आरटीए सचिव आरटीओ देहरादून दिनेश पठोई ने बताया कि ऐजेंडे में 21 बिंदु शामिल किए गए हैं। इसमें प्रेमनगर-रायपुर और प्रेमनगर-परवल रूट पर सिटी सेवा संचालन, झाझरा-सुद्धोवाला-प्रेमनगर से बल्लुपुर-घंटाघर-परेड ग्राउंड-सर्वेचौक-लाडपुर-रायपुर तक सिटी बस सेवा रूट की मंजूरी देने, 7 प्लस वन विक्रम वाहनों को स्टेज कैरिज परमिट देने, परेड ग्राउंड-माजरा-सिंघनीवाला रूट पर सिटी बस के परमिट देने पर विचार होगा। इसके अलावा कुछ अन्य रूट रूट भी हैं, जहां सवारी गाड़ी के परमिट दिए जाने हैं। राजाजी पार्क के चीला रेंज में पर्यटकों की सफारी के लिए जिप्सी के परमिटों पर भी विचार होना है।