धामी की जीत पर टपकेश्वर में विशेष पूजा अर्चना
संतो, ब्राह्मणों और श्रद्धालुओं ने मुख्यमंत्री के दीर्घायु जीवन की कामना की
देहरादून। चंपावत उपचुनाव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ऐतिहासिक विजय पर पौराणिक श्री टपकेश्वर महादेव और माता वैष्णो देवी गुफा योग मंदिर टपकेश्वर में विशेष रुद्राभिषेक और पूजा-अर्चना का कार्यक्रम रखा गया। संतो, ब्राह्मणों और श्रद्धालुओं ने मुख्यमंत्री के दीर्घायु जीवन की कामना की और देव भूमि उत्तराखंड के सुख शांति और समृद्धि की मंगल कामना की। इस अवसर पर एक दूसरे को मिठाई बांटी गई और मुख्यमंत्री को बधाई भी दी गई। इस अवसर पर टपकेश्वर महादेव के संत राज पाल गिरी महाराज, माता वैष्णो देवी गुफा योग मंदिर टपकेश्वर के संस्थापक आचार्य बिपिन जोशी, पंडित भरत जोशी, पण्डित अतुल शर्मा, हर्षपति रयाल, दीपेंद्र नौटियाल, गणेश बिज्लवाण सहित काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। आचार्य बिपिन जोशी ने बताया कि पौराणिक श्री टपकेश्वर महादेव मंदिर देहरादून, माता वैष्णो देवी गुफा योग मंदिर टपकेश्वर महादेव देहरादून, हर की पैड़ी हरिद्वार,कपलेश्वर महादेव मंदिर चम्पावत, क्रांन्तेश्वर महादेव मंदिर चंपावत, मां कल्याणपुर भगवती मंदिर पहाड़पानी, श्री यंत्र मंदिर डोल आश्रम अल्मोड़ा, चितई गोलू देवता मंदिर, जागेश्वर धाम, पाताल भुवनेश्वर, हाट काली मंदिर गंगोलीहाट आदि स्थानों में चार धाम से लाए गए, पवित्र अमृत जल से मंदिर में जलाभिषेक किया गया। अल्मोड़ा के गोलू देवता मंदिर चम्पावत में मुख्यमंत्री की चुनाव में 90% से भी अधिक मतों से विजय श्री की कामना की अर्जी लगाई गई थी।