उत्तराखंड समाचार
एक बार फिर उत्तराखंड के सपूत को प्राप्त हुआ सीडीएस बनने का गौरव
पौड़ी जिले के मूल निवासी लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान देश के दूसरे सीडीएस बने हैं।
देहरादून। देश के दूसरे चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ (सीडीएस) बनने का गौरव एक बार फिर उत्तराखंड के सपूत को प्राप्त हुआ है। पौड़ी जिले के मूल निवासी लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान देश के दूसरे सीडीएस बने हैं। प्रदेश के सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान (से.नि.) को भारत का सीडीएस नियुक्त होने पर बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उत्तराखण्ड के सपूत को चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ नियुक्त किए जाने पर प्रत्येक राज्यवासी गौरवान्वित महसूस कर रहा है। मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि नए सीडीएस के रूप में लेफ्टिनेंट जनरल चौहान के कुशल नेतृत्व में भारतीय सेना सदैव की भांति राष्ट्रीय सुरक्षा के क्षेत्र में नए कीर्तिमान हासिल करेगी।