उत्तराखंड समाचार
उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की
बेटी अंकिता के हत्यारों को इस प्रकार की सजा मिले
देहरादून। माता वैष्णो देवी गुफा योग मंदिर टपकेश्वर महादेव देहरादून में आज उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई, सभी भक्तों ने एक स्वर से हत्यारों मृत्युदंड देने की मांग की मंदिर के संस्थापक आध्यात्मिक गुरु आचार्य बिपिन जोशी ने कहा देवभूमि उत्तराखंड को कुछ लोग भोग भूमि बनाने मे लगे हैं बेटी अंकिता के हत्यारों को इस प्रकार की सजा मिले ताकि फिर कोई सिरफिरा इस प्रकार की जघन्य वारदात के बारे मे सोचने पर भी धरथराए, इस अवसर पर बड़ी संख्या मे माता के भक्तों ने अपनी भावांजलि प्रदान की। कबूतरी देवी, पीहू, अनन्या, पायल, गरिमा, कृतिका, पलक, आदि उपस्थित रहे।