प्रेमनगर थाना पुलिस ने दर्ज किया सीएमएस के विरुद्ध मुकदमा
सीएमएस पर उत्पीड़न के आरोप में मुकदमा दर्ज
देहरादून। प्रेमनगर स्थित सरकारी अस्पताल में एंबुलेंस सेवा के चालक की आत्महत्या के मामले में प्रेमनगर थाना पुलिस ने सीएमएस डा. राजेश कुमार आहलुवालिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मृतक यशवंत सिंह की पत्नी प्रीतिका गुसांई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि डा. राजेश कुमार आहलुवालिया निवासी आवासीय परिसर राजकीय सयुक्त चिकित्सालय प्रेमनगर देहरादून उनके पति को लंबे समय से परेशान कर रहे थे। उन्हें वेतन नहीं दिया जा रहा था, जिसके कारण वह बहुत परेशान थे। इसी कारण उन्होंने आत्महत्या जैसा कदम उठाया। थानाध्यक्ष प्रेमनगर कुलदीप पंत ने बताया कि मृतक की पत्नी की तहरीर पर सीएमएस के खिलाफ मुकदमा अपराध सख्या 107/2022 धारा 306 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की विवेचना एसआई कोमल सिह रावत को सौपी गई हैं। मृतक की ओर से लिखे सुसाइड नोट में भी सीएमएस आहलुवालिया का नाम लिखा हुआ था। गौरतलब हैं कि विगत बुधवार को प्रेमनगर के सरकारी अस्पताल के एंबुलेंस चालक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।