उत्तराखंड समाचार

महिला सशक्तिकरण की दिशा में लगातार काम कर रही भाजपा सरकार

चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए मंत्री गणेश जोशी ने कहां की आज केंद्र में भाजपा की सरकार है

देहरादून। प्रदेश के कृषि एवं सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी आज रुड़की पहुंचे जहां कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने हरिद्वार ज़िला पंचायत के वार्ड -02 हजारा ग्रांट से जिला पंचायत महिला सदस्य भाजपा उम्मीदवार सर्वजीत कौर द्वारा सोलहपुर सिकरोढा में आयोजित चुनावी सभा कार्यक्रम पर बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने हजारा ग्रांट क्षेत्र से भाजपा की प्रत्यासी सर्वजीत कौर के समर्थन में मतदान की अपील की। साथ ही मंत्री जोशी ने क्षेत्र के लोगों से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की। वही चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए मंत्री गणेश जोशी ने कहां की आज केंद्र में भाजपा की सरकार है प्रदेश में भी भाजपा की सरकार है समाज में अगर हर वर्ग की चिंता अगर किसी ने की है तो देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की है। मंत्री जोशी ने कहा कि जहां देश के प्रधानमंत्री किसानों की सोचते हैं तो वहीं दूसरी ओर सीमा पर खड़े जवानों की भी सोचते हैं। मंत्री जोशी ने कहा कि किसानों की आय दुगनी करने की दिशा में केंद्र से लेकर राज्य सरकार लगातार प्रयास कर रही है, प्रदेश में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में किसानों के हित के लिए राज्य सरकार ने 200 करोड़ की व्यवस्था बजट में की है। जिसमें मुख्यमंत्री किसान प्रोत्साहन राशि दो हजार रुपए किसानों को दी जाएगी इस संकल्प के साथ भाजपा सरकार काम कर रही है। मंत्री जोशी ने कहा कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में भाजपा सरकार लगातार काम कर रही है, और यही वजह है कि आज सबसे ज्यादा विधानसभा में अगर महिला विधायक हैं तो वह भाजपा में हैं। वहीं मंत्री जोशी ने हजारा ग्रांट वार्ड 02 के सभी क्षेत्र वासियों को बधाई दी और विश्वास जताते हुए कहा कि जब पंचायत चुनाव के परिणाम आएंगे तो यह जिला पंचायत क्षेत्र रिकॉर्ड तोड़ने का काम करेगा। इस दौरान मंत्री जोशी ने क्षेत्र वासियों से भाजपा के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करने की भी अपील की। इस अवसर पर प्रत्याशी सर्वजीत कौर, विधानसभा प्रभारी नीरू देवी, जिला महामंत्री आदेश सैनी, चुनाव संयोजक सतीश सैनी, सुरेश सैनी, मनोज शर्मा, विजयपाल सैनी, विक्रम सिंह, सहित कई लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button