सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने सुनी पूर्व सैनिकों की समस्या
शीघ्र ही आपकी समस्याओं का निराकरण किया
देहरादून,17 सितंबर। आज न्यू कैंट रोड़ स्थित कैंप कार्यालय में कृषि एवं सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी से पूर्व सैनिक सोसाईटी दूधली डोईवाला के पदाधिकारियों ने मुलाकात की। इस दौरान पूर्व सैनिक सोसाइटी के सदस्यों ने डोईवाला में सैनिक मिलन केन्द्र के लिये भूमि आवंटन के संबंध में मंत्री जोशी के सामने आ रही समस्याओं को रखा। पूर्व सैनिकों ने मंत्री जोशी को अवगत कराया कि आपके द्वारा जिलाधिकारी को मिलन केन्द्र की भूमि आवंटन हेतु शीघ्र कार्यवाई करने का आदेश जारी किया था। लेकिन वर्तमान में करीब एक साल से भूमि आवंटन के मामले की फाईल राजस्व सचिव उत्तराखण्ड शासन को भेजा गया है और अभी तक कोई कार्यवाही आगे नहीं बढ़ पाई है। पूर्व सैनिकों द्वारा उपरोक्त सम्बन्ध में शीघ्र कार्यवाही का मंत्री जोशी से आग्रह किया और साथ ही पूर्व सैनिकों ने सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी की सैनिकों और पूर्व सैनिकों के कल्याण के लिए किए जा रहे कार्यों के लिए बधाई दी और जमकर सराहना भी की। वहीं पूर्व सैनिकों की मिलन केन्द्र की भूमि आवंटन मामले को लेकर सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने पूर्व सैनिकों को आश्वस्त करते कहा कि शीघ्र ही आपकी समस्याओं का निराकरण किया जायेगा। मंत्री जोशी ने कहा कि सैनिकों, पूर्व सैनिकों और उनके परिजनों के सम्मान और उनके समग्र विकास के लिए राज्य सरकार लगातार प्रयासरत है। इस अवसर पर अध्यक्ष सूबेदार मेजर राजेंद्र प्रसाद, कैप्टन हरीश जोशी,कैप्टन सुखदेव सिंह, हवलदार कमल सिंह खत्री, सूबेदार एच.बी. थापा सहित कई लोग उपस्थित रहे।