एंटरटेनमेंट

दून के पांडालों में विराजमान हो गये गजानन

आगामी 10 दिन तक यहां पर गजानन की विशेष पूजा अनुष्ठानन होगे। ड

देहरादून। 300 वर्ष बाद ग्रहों के अद्भुत संयोग के बीच आज देहरादून मे घरों और पांडालों में भगवान गणेश विराजमान हो गये हैं। अब आगामी 10 दिन तक यहां पर गजानन की विशेष पूजा अनुष्‍ठान होगे। डॉक्टर आचार्य सुशांत राज के अनुसार आज गणेश चतुर्थी से लेकर अनंत चतुर्दशी तक कई राज योग भी बन रहे हैं। लंबोदर योग सबसे खास है। गणेश उत्सव प्रथम पूजनीय भगवान श्रीगणेश के जय-जयकार के साथ शुरू हो गया है। इस दौरान जहां बाजारों में रौनक देखने को मिली, वहीं लोगों ने विधि विधान के साथ गणपति को स्थापित किया गया हैं। उत्तराखंड राज्य की राजधानी देहरादून के पटेलनगर, मन्नूगंज, प्रेमनगर, क्लेमेनटाउन आदि क्षेत्रों में स्थित पांडालों में भगवान गणेश विराजमान हुये। आज से सभी पांडालों में महोत्सव को उल्लास और श्रद्धाभाव के साथ मनाया जाना शुरू हो गया हैं। गणेश उत्सव मंडल सर्राफा बाजार द्वारा इस बार 16वां गणेश महोत्सव धामावाला मोहल्ला में मनाया जा रहा हैं। यहां शाम 7:30 बजे गणपति की स्थापना की गई। गणेश उत्सव समिति पटेलनगर द्वारा गणेश महोत्सव के पावन अवसर पर सुबह 11 बजे मनभावन वेडिंग प्वाइंट से कलश यात्रा निकाली गई जो पांडाल तक पहुंची। गणेश उत्सव समिति के सदस्यों ने बताया की आज से नौ सितंबर तक प्रतिदिन शाम छह बजे से देहरादून, विकासनगर, हरिद्वार, सहारनपुर, पटियाला, पांवटा साहिब के कलाकार भजन प्रस्‍तुत करेंगे। श्री सिद्धि विनायक सेवा समिति की ओर से गढ़ी कैंट स्थित आजीविका एजुकेशन के प्रांगण में पांच दिवसीय महोत्सव आयोजित किया गया हैं।

वहीं दूसरी तरफ श्री अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत श्री श्री 108 रवींद्र पुरी महाराज के सानिध्य में आज श्री गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर मंदिर में विराजमान भगवान श्री गणपति की पूजा अर्चना की गई। दिगंबर दिनेश पुरी ने बताया कि आज प्रातः सेवादार व श्रद्धालु मंदिर में एकत्र हुए जहां मंदिर में विराजमान भगवान गणपति जी की प्रतिमा को पवित्र गंगाजल एवं पंचामृत से स्नान ध्यान करवा कर उनको सुंदर चोला अर्पण किया गया। इसके पश्चात उनको धूप दीप दर्शाई गई तथा माल्यार्पण कर फल मिठाई पुष्प पान सुपारी लॉन्ग इलायची इत्यादि अर्पण कर उनके प्रिय मोदक का भोग अर्पण किया गया। साथ ही साथ रिद्धि सिद्धि एवं उनके वाहन मूषक की भी पूजा अर्चना की गई। अंत में 11दीपको से सामूहिक आरती कर सभी को प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर गणपति बप्पा मोरया मंगल मूर्ति मोरया के जोरदार जयघोष से समस्त वातावरण भक्तिमय हो गया। इस अवसर पर दिगंबर दिनेश पुरी, दिगंबर भागवत पुरी, अरुण वैश्य, तृप्ति मित्तल, विकी गोयल, दिलीप सैनी, संतोष श्रीवास्तव, प्रदीप गोयल, अनुराग अग्रवाल, नवीन गुप्ता, दीपक मित्तल, संजय कुमार गर्ग आदि उपस्थित रहे।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button