उत्तराखंड समाचार
गिरासू भवनों पर कार्रवाई की मांग
मोती बाजार स्थित पुराना पोस्ट ऑफिस भी गिरने की स्थिति में है।
देहरादून 28 जुलाई। नेताजी संघर्ष समिति ने गिरासू भवनों पर कार्रवाई के लिये देहरादून जिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुए जनहित में मांग की कि जनपद के अंदर जितने भी गिरासू भवन हैं उन पर तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की जाए। समिति ने कहा कि तिलक रोड स्थित महावीर जैन इंटर कॉलेज के पास गिरासू भवन है इसी प्रकार एलआईसी की बिल्डिंग के समीप बिल्डिंग चकराता रोड पर भी गिरासू अवस्था में है तथा मोती बाजार स्थित पुराना पोस्ट ऑफिस भी गिरने की स्थिति में है। जिसपर तुरंत कार्यवाही की जानी चाहिए, ताकि कोई अनहोनी ना हो। इस अवसर पर समिति के प्रभात डंडरियाल और आरिफ़ वारसी मौजूद रहे।