देहरादून। उत्तराखंड में जुलाई में कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी देखी जा रही है। साथ ही सैंपल पॉजिटिविटी रेट भी तेजी से बढ़ा है। मरीजों की संख्या में हो रही वृद्धि ने आमजन के साथ ही स्वास्थ्य विभाग की चिंता को भी बढ़ा दिया है। फरवरी के तीसरे हफ्ते के बाद से कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से गिरावट आई थी। पूरे राज्य में 20 से 30 कोरोना संक्रमित ही सामने आ रहे थे। पर्वतीय जिलों में कई बार संक्रमितों की संख्या शून्य रही, लेकिन जुलाई शुरू होने के साथ संक्रमितों की संख्या में तेजी देखी जा रही है। जहां एक जुलाई को राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या 296 थी, वहीं यह संख्या 22 जुलाई को बढ़कर 894 पहुंच गई है। यानि तीन हफ्तों में संक्रमितों की संख्या में तीन गुना बढ़ोतरी हुई है।
Related Articles
Check Also
Close
-
पावन अवसर के साक्षी बने हजारों श्रद्धालुApril 27, 2023