उत्तराखंड समाचार

पूर्व की भांति जिलेवार की जाये पुलिस भर्ती

मोहन भण्डारी ने कहा की काफी कम संसाधनों में इस प्रदेश के युवक-युवतियाँ फौज एवं पुलिस की भर्तियों की तैयारी करते हैं।

देहरादून 20 जुलाई। एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने आज पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड को ज्ञापन सौपते हुये मांग की कि पुलिस की भर्ती पूर्व की भांति जिलेवार कराई जाये एवं काफी समय से लंबित पुलिस पे ग्रेड को लागू किया जाये।

आज एनएसयूआई से जुड़े कार्यकर्ता प्रदेश अध्यक्ष एनएसयूआई मोहन भण्डारी के नेतृत्व मे पुलिस मुख्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड अशोक कुमार से मुलाकात कर उन्हे ज्ञापन सोपा। इस अवसर पर मोहन भण्डारी ने कहा की काफी कम संसाधनों में इस प्रदेश के युवक-युवतियाँ फौज एवं पुलिस की भर्तियों की तैयारी करते हैं। बहुत कम संसाधन के बावजूद भी युवाओं में पुलिस में जाने और राज्य की सेवा करने की ललक है। पहले संपूर्ण राज्य में पुलिस की भर्ती जिलेवार मेरिट के आधार पर होती थी जिससे कि उत्तराखंड के प्रत्येक जिले के  युवाओं को इसका लाभ मिलता था तथा उनको लगता था कि हमारे जिले में इतने युवाओं को रोजगार मिला है। परंतु अब नई भर्ती में ऐसा ना होने के कारण युवा अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे हैं क्योंकि छोटे जिलों में मैरिट भी कम रहती थी जिस कारण वहां के युवाओं को रोजगार का अवसर मिल जाता था परंतु अब ऐसा नहीं हो पा रहा है। इसके साथ साथ जैसा कि आपको ज्ञात होगा पूर्व में उत्तराखंड पुलिस में पे ग्रेड रू. 4,600 करने को लेकर कई आंदोलन पूरे प्रदेश में हुए क्योंकि यह मांग पुलिसकमिर्याें की जायज मांग थी। पुलिस परिवार के सदस्यों ने प्रत्येक जिले में प्रदर्शन कर अपना विरोध भी प्रदर्शित किया था। अनुशासित फोर्स होते हुए भी प्रदेश में पुलिसकर्मियों के परिजन प्रत्येक जिले में एकत्र हुए थे यह प्रदेश में पहली बार हुआ था तत्पश्चात उच्च अधिकारियों और स्वयं मुख्यमंत्री जी ने भी उनका पे ग्रेड 4600 करने का आश्वासन दिया था परंतु अब राज्य में नवगठित सरकार को काफी समय हो गया है परंतु अभी तक पुलिस कर्मचारियों का पे ग्रेड नहीं बढ़ा है, जिससे कि दोबारा पुलिस के साथियों में आक्रोश है और भविष्य में यह आक्रोश कोई खतरनाक रूप ले सकता है। पुलिस की भर्ती को दोबारा जिलेवार मेरिट के आधार पर कराया जाए एवं पुलिस कर्मियों का पे ग्रेड 20 वर्ष की सेवा के बाद 4,600 लागू किया जाए यह प्रदेश हित में महत्वपूर्ण कदम होगा।  डीजीपी से मुलाकात करने वालों मे प्रदेश अध्यक्ष एनएसयूआई मोहन भण्डारी, प्रदेश प्रवक्ता विजयपाल रावत, प्रदेश उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस संदीप चमोली, छात्र नेता उदित थपलियाल, गौरव कुमार, नमन शर्मा, कलम सिंह, गौरव नेगी, हिमांशु चौधरी, आदित्य सिंह, आदि लोग मौजूद थे।

 

 

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button