भारी बारिश से दो मकान क्षतिग्रस्त, पांच सड़कें बंद
असों-बसकूना सड़क 29 जून से बंद है। अन्य सड़कों पर रात के समय बारिश होने से यातायात ठप हो गया है। व
बागेश्वर। जिले में भारी बारिश का दौर जारी है। रविवार की रात कपकोट तहसील क्षेत्र में 35 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। जिले के अन्य स्थानों में हल्की बारिश हुई। बारिश से काफलीगैर और कपकोट तहसील में एक-एक मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं। पांच मोटर मार्गों पर यातायात बाधित हो गया है।कपकोट तहसील क्षेत्र में रोजाना हो रही बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। बारिश के कारण जगह-जगह भूस्खलन हो रहा है और मलबा गिरने से यातायात प्रभावित हो रहा है। सोमवार को कपकोट के असों-बसकूना, भयूं-गडेरा, रिखाड़ी-वाछम और बड़ी पन्याली मोटर मार्ग में यातायात बाधित रहा। असों-बसकूना सड़क 29 जून से बंद है। अन्य सड़कों पर रात के समय बारिश होने से यातायात ठप हो गया है। वहीं दुगनाकुरी के झड़कोट-सुंदिल-जुनायल मोटर मार्ग पर भी यातायात सुचारु नहीं हो सका है।बारिश का असर आवासीय मकानों पर भी पड़ रहा है। काफलीगैर तहसील क्षेत्र के नंदीगांव निवासी रमेश राम पुत्र लछम राम और बागेश्वर तहसील क्षेत्र के बिलेख गांव की जानकी देवी पत्नी किशन राम का मकान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गया है। बारिश से मंडलसेरा निवासी जोगा राम पुत्र हर राम की गौशाला को भी नुकसान हुआ है। इधर, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल ने कहा कि बंद सड़कों को खोलने का काम लगातार चल रहा है। आपदा प्रभावितों के नुकसान की राजस्व विभाग रिपोर्ट तैयार कर रहा है। रिपोर्ट के आधार पर प्रभावितों को मुआवजा दिया जाएगा।