उत्तराखंड समाचारक्राइम

दून पुलिस सख्त, नशा कारोबारी ध्वस्त

दून पुलिस ने किया करोडो कीमत के नशीले पदार्थ बरामद

देहरादून।  जनपद देहरादून को नशा मुक्त बनाये जाने हेतु पुलिस उप-महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून जन्मेजय प्रभाकर कैलाश खण्डूरी के द्वारा नशा के व्यापार में लिप्त व्यक्तियों के विरूद्व व्यापक स्तर पर समय समय पर अभियान चलाकर कडी कार्यवाही करने के साथ-साथ लोंगो को नशें के कुप्रभावो के सम्बन्ध में जागरूक किये जाने के निर्देश जारी किये गये, जिस पर पुलिस अधीक्षक नगर श्रीमती सरिता डोभाल, पुलिस अधीक्षक देहात श्रीमती कमलेश उपाध्याय के पर्यवेक्षण में दून पुलिस द्वारा नशा तस्करों के विरूद्व कार्यवाही करते हुए 01 जनवरी से दिनांक 30 जून तक विगत 6 माह में अन्तर्राज्यीय तस्करों का नेटवर्क ध्वस्त करते हुए करोडों कीमत के नशीले पदार्थ को बरामद कर सैकडों तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई। इस दौरान दून पुलिस ने एनडीपीएस के कुल 217 अभियोग पंजीकृत कर 224 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से 13.855 किग्रा0 चरस, 1.791 किग्रा स्मैक, 101.117 किग्रा गांजा, 14000 ग्राम डोडा पोस्त, 5250 नशीली गोली और 768 नशीले इंजेक्शन, तथा 1532 नशीले कैप्सूल बरामद किये गये जिनकी कीमत लगभग 4,75,94,022/- रूपये है तथा आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत कुल 330 मुकदमें पंजीकृत कर 341 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से अंग्रेजी शराब की 5794 बोतल, देशी शराब 4751 बोतल, कच्ची शराब की 646 बोतल तथा बियर की 192 बोतल बरामद की गई तथा 89 वाहन सीज किये गये। बरामद शराब की कीमत लगभग 50,59,450/- रूपये है।

पुलिस उप-महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून जन्मेजय प्रभाकर कैलाश खण्डूरी द्वारा जनता से अपील की गई है कि नशे के विरूद्व चलाये जा रहे इस व्यापक अभियान में पुलिस का सहयोग करें, तथा नशीले पदार्थ के व्यापार में लिप्त व्यक्तियों के सम्बन्ध में पुलिस को सूचना दे , सूचना देने वालों का नाम गोपनीय रखा जाएगा दून को नशामुक्त बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें।

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button