पुलिस लाइन सभागार में विदाई समारोह का आयोजन
प्रशस्ति पत्र व उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया।
रुद्रप्रयाग। जिला रुद्रप्रयाग पुलिस ने आज सेवानिवृत्त हो रहे सहकर्मी को विदाई दी। पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग के निर्देशन में पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी, लाइन्स श्रीमती हर्षवर्द्धनी सुमन व पुलिस लाइन में नियुक्त पुलिस बल की उपस्थिति में पुलिस लाइन में तैनात रहे मुख्य आरक्षी हेमन्त बैनोला को उनकी स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के अवसर पर पुलिस लाइन सभागार में विदायी दी गयी। वर्ष 2002 में पुलिस विभाग में आरक्षी पद पर भर्ती होने के उपरान्त 22 वर्षों तक पुलिस विभाग में अपनी सेवायें देने वाले पुलिस कार्मिक ने अपने सेवाकाल के अनुभवों को उपस्थित सभी अधिकारियों व कर्मचारियों से साझा किया गया व सभी को अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूर्ण ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा एवं मेहनत से करने हेतु प्रेरित किया गया। पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी/लाइन्स ने आज सेवानिवृत्त हो रहे कार्मिक को आगे के जीवन में अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने हेतु प्रेरित कर उनको फूल माला पहनाकर, शाँल ओढ़ाकर, प्रशस्ति पत्र व उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया। जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस परिवार आज सेवानिवृत्त हो रहे कार्मिक को उनकी सुखद, शान्तिमय, स्वस्थ एवं दीर्घायु होने की कामना करता है।