प्रभारी मंत्री ने दिए उरेडा के सोलर लाइटों की जांच के निर्देश
मंत्री ने 43.75 करोड़ की जिला योजना का परिव्यय अनुमोदित किया
बागेश्वर। जिले के प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा ने उरेडा की सोलर लाइटों की जांच के निर्देश डीएम को दिए हैं। उन्होंने कहा है कि घटिया गुणवत्ता की सोलर लाइट लगाने की पुष्टि होती है तो अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाए। मंत्री ने जिला योजना की बैठक में विभागीय अधिकारियों से कार्यप्रणाली में सुधार लाते हुए ईमानदारी से कार्य करने की नसीहत दी। कहा कि सरकारी धन का दुरुपयोग किसी भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मंत्री के तेवरों से अधिकारी सहमे-सहमे से दिखाई दिए। मंत्री ने 43.75 करोड़ की जिला योजना का परिव्यय अनुमोदित किया।विकास भवन सभागार में जिला योजना की बैठक लेते हुए मंत्री ने कहा कि जिले का विकास प्राथमिकता है, इसलिए अधिकारी और जनप्रतिनिधि अपनी भूमिका निभाएंजिला योजना समिति के सदस्य हरीश ऐठानी ने जिला योजना समिति की बैठक से पहले प्रस्ताव लेने के लिए बैठक न बुलाने पर सवाल खड़े किए। कहा कि बैठक मात्र औपचारिकता है। इस पर मंत्री ने जनप्रतिनिधियों से प्रस्ताव लिए बिना ही जिला योजना में योजनाएं प्रस्तुत करने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जनप्रतिनिधियों से प्रस्ताव लेकर दोबारा प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।उन्होंने कपकोट के विधायक सुरेश गढ़िया की मांग पर सुअर और बंदरों से खेती को बचाने के लिए सुरक्षा के प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश डीएफओ हिमांशु बागरी को दिए। इससे पूर्व प्रभारी मंत्री ने पुलिस लाइन में बैडमिंटन हॉल का लोकार्पण किया। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव, नगरपालिका अध्यक्ष सुरेश खेतवाल, कपकोट के नगर पंचायत अध्यक्ष गोविद बिष्ट, ब्लॉक प्रमुख गोविंद दानू, हेमा देवी, पुष्पा देवी, जिपं उपाध्यक्ष नवीन परिहार आदि थे।