खाद्य सुरक्षा विभाग ने पकड़ी पनीर की खेप
पनीर करीब तीन कुंतल था, जो यहां पर डेयरियों, रेस्टोरेंट एवं होटलों में सप्लाई होना था।
देहरादून। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने शुक्रवार सुबह कार्रवाई करते हुए सहारनपुर से लाए पनीर की खेप को पकड़ लिया। पनीर के मिलावटी प्रतीत होने की दशा में उसके दो सैंपल लेकर नगर निगम की टीम की मदद से नष्ट करा दिया। पनीर करीब तीन कुंतल था, जो यहां पर डेयरियों, रेस्टोरेंट एवं होटलों में सप्लाई होना था। इससे पहले भी यहां पर कई बार सहारनपुर से लाया पनीर पकड़ा गया है, लेकिन नियम कानून कड़े न होने की वजह और नियमित धरपकड़ न होने से इनके हौसले बुलंद है। शुक्रवार सुबह शास्त्रीनगर में खाद्य सुरक्षा विभाग के उपायुक्त राजेंद्र रावत की अगुवाई में टीम ने यह कार्रवाई की। सहारनपुर के ननौता में ईशान डेयरी से चालक अमीर मोहम्मद आदिल पनीर को लेकर ड्रमों में आया था। उपायुक्त के निर्देश पर टीम ने पनीर को नष्ट करा दिया है। वहीं सैंपल जांच को रुद्रपुर लैब में भेज दिया है। वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी रमेश, संजय तिवारी, एसआई विजीलेंस जगदीश रतूडी टीम में शामिल थे।