सोमेश्वर बाजार में जाम लगने से परेशान रहे यात्री और लोग
प्राइवेट वाहनों में भी रोजाना वृद्धि हो रही है।
सोमेश्वर (अल्मोड़ा)। सोमेश्वर बाजार में अल्मोड़ा-कौसानी मोटर मार्ग पर मंगलवार को जाम लग गया। इससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कुछ देर बार जाम खुला तो लोगों को राहत मिली।सोमेश्वर बाजार में पार्किंग नहीं है। सड़क किनारे दोनों तरफ वाहन आड़े-तिरछे खड़े रहते हैं जिससे आए दिन जाम लगता रहता है। सोमेश्वर बाजार में अल्मोड़ा-कौसानी मोटर मार्ग पर मंगलवार सुबह करीब 10 बजे जाम लग गया। इससे वाहनों में दूर तक वाहनों की कतार लग गई। सुबह के वक्त जाम लगने से कार्यालय जाने वाले कर्मचारियों, स्कूली बच्चों और अन्य लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।कई लोगों को वाहनों के बीच से होकर गुजरना पड़ा। सोमेश्वर से अल्मोड़ा, हल्द्वानी, रानीखेत कौसानी बागेश्वर, द्वाराहाट कई क्षेत्रों को गाड़ियां जाती हैं। छोटी टैक्सियों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है। प्राइवेट वाहनों में भी रोजाना वृद्धि हो रही है। पार्किंग न होने से लोग अपने वाहनों को सड़कों पर जहां-तहां खड़ा कर देेते हैं जिससे बार-बार जाम लगता है।व्यापार संघ ने पार्किंग निर्माण के लिए एसडीएम के माध्यम से शासन प्रशासन को कई बार ज्ञापन दिया लेकिन अब तक पार्किंग नहीं बन सकी है। जाम लगने से व्यापारियों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।