बाईपास मार्ग पर बोल्डर आने से सड़क बाधित
मानसून आने के साथ ही मुश्किलों की शुरुआत हो गई है
देहरादून। मानसून आने के साथ ही मुश्किलों की शुरुआत हो गई है। चमोली जिले के मुख्यालय गोपेश्वर के कलक्ट्रेट की ओर जाने वाले बाईपास मार्ग पर गुरुवार सुबह बोल्डर आने से सड़क बाधित हो गई है। लीसा बैंड बाईपास (गोपेश्वर) सड़क पर गिरे बोल्डर को चमोली पुलिस ने हटवाकर यातायात को सुचारू करवा। बद्रीनाथ हाइवे अभी सुचारू है। नई टिहरी में देर रात से लगातार बारिश हो रही है।
वहीं दूसरी तरफ चमोली में लोगो को परेशानी से बचाने के लिए पुलिसकर्मी खुद सड़क से पत्थर हटाने लगे। हुआ यूं कि यातायात निरीक्षक प्रवीण आलोक इंटरसेप्टर में चमोली–क्षेत्रपाल के बीच ड्यूटी पर मौजूद थे। तभी अचानक पहाड़ी से एक बड़ा सा पत्थर सड़क पर आ गिरा, पत्थर वाहन चालकों के लिए मुसीबत बन रहा था। मौके पर मौजूद यातायात निरीक्षक प्रवीण आलोक व कां. नीरज भंडारी से ये सब देखा नही गया व जेसीबी का इंतजार किये बिना स्थानीय व्यक्तियों की सहायता से पत्थर को सड़क से किनारे कर दिया। यात्रियों द्वारा पुलिस कर्मियों के इस जज्बे को सलाम किया गया।
वहीं दूसरी तरफ जनपद रुद्रप्रयाग क्षेत्रान्तर्गत देर रात्रि मे लगातार हुई बारिश के कारण सिरोबगड़ के पास एनएच अवरुद्ध हो गया। मार्ग खोलने के प्रयास सम्बन्धित कार्यदायी संस्था के स्तर से जारी हैं। सुरक्षा के दृष्टिगत उस क्षेत्र मे वाहनो की आवाजाही रोकी गयी है। छोटे वाहनो को वैकल्पिक मार्ग खांकरा-छांतीखाल-श्रीनगर का प्रयोग करने हेतु बताया जा रहा है। चौकी प्रभारी जवाड़ी बाईपास द्वारा सीमावर्ती पुलिस चौकी कलियासौड़ (जनपद पौड़ी) से भी निरन्तर समन्वय स्थापित किया जा रहा है।