उत्तराखंड समाचार
यात्रा मार्ग पर घोड़े-खच्चरों के साथ बर्दाश्त नहीं की जाएगी क्रूरता : सौरभ बहुगुणा
पशुपालन विभाग घोड़े खच्चरों के स्वास्थ्य को लेकर सतर्क
देहरादून, 02 मई । उत्तराखंड के पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा का कहना हैं की केदारनाथ यात्रा मार्ग पर घोड़े-खच्चरों के साथ किसी प्रकार की क्रूरता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बीमार एवं कमजोर घोड़े-खच्चरों का संचालन यात्रा मार्ग में नहीं हो, इस संबंध में भी निर्देश दिए गए हैं। पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने बताया की वह निजी रूप से इसकी समीक्षा कर रहे हैं। इसी क्रम में नियमों का पालन नहीं करने वाले 61 घोड़े-खच्चरों व मालिकों का चालान किया गया है। साथ ही 02 व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पशुपालन विभाग घोड़े खच्चरों के स्वास्थ्य को लेकर सतर्क है।