देहरादून। धर्मपुर नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में होटल हिम पैलेस के सामने 33 केवी बिजली के पोल में देर रात शॉर्ट सर्किट से बिजली के पोल पर आग लग गई। जिसने देखते ही देखते विकराल रुप धारण कर लिया। बिजली के पोल में बंधी टीवी, संचार कंपनियों की केबल ने शॉर्ट सर्किट से आग पकड़ ली। इसके बाद एक के बाद एक केबल जलते हुए जमीन पर गिरने लगी। गनीमत ये रही कि उस समय सड़क पर सन्नाटा था। इक्का दुक्का वाहन ही चल रहे थे। आसपास के निवासियों ने आग लगने की सूचना फायर विभाग व बिजली विभाग को दी। आग से पोल में लगे संचार व टीवी कंपनियों के अनेक केबल जल कर जमीन पर गिरे हुए नजर आए। सुबह केबल कंपनियों के लोग अपने अपने केबल व उपकरणों को ठीक करने में जुट गए। यूपीसीएल ने भी बिजली के तारों की मरम्मत शुरू कर दी। जिसके कारण इलाके में घंटों बिजली सप्लाई प्रभावित रही।