विपक्ष बेरोजगारों को बरगला रहा: कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा
विपक्षी दल बेरोजगारों को बरगला रहे हैं।
रामनगर (नैनीताल)। कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा का कहना है कि अग्निपक्ष योजना से युवाओं को रोजगार देने का काम किया जा रहा है। विपक्षी दल बेरोजगारों को बरगला रहे हैं। युवाओं को ऐसे लोगों से सावधान रहना चाहिए।केंद्र सरकार के आठ साल पूरे होने पर रामनगर में आयोजित गरीब कल्याण सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने आठ साल का कार्यकाल पूरा किया है। जगह-जगह गरीब कल्याण सम्मेलनों का आयोजन कर जनता को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से देश की जनता खुश है।अग्निपथ योजना पर उन्होंने कहा कि इस योजना से लाखों युवाओं को रोजगार मिलने जा रहा है। विपक्ष बेरोजगार युवाओं और जनता को भ्रमित कर रहा है। विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है। सम्मेलन में रामनगर विधायक दीवान सिंह बिष्ट, नैनीताल विधायक सरिता आर्य, भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा, जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया, जगमोहन बिष्ट, पूर्व पालिकाध्यक्ष भगीरथ लाल चौधरी, नरेंद्र शर्मा, पूरन शर्मा, सत्य प्रकाश शर्मा, गणेश रावत, दिनेश महरा, कमल किशोर, प्रकाश थापा, अजय पाल, इकबाल प्रधान, भावना भट्ट, ममता गोस्वामी, विमला रावत, रुचि शर्मा आदि मौजूद रहे।आशा बिष्ट के नेतृत्व में करीब 18 कांग्रेसियों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इनमें पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष यूथ कांग्रेस संजय बिष्ट, कपिल नेगी, पूर्व सभासद विमला रावत, जयंती चाकर, चंद्रा आर्य, पुष्पा बेलवाल, मुन्नी देवी, कविता आर्य, काजल, उमा बुधौली, रमा रावत, तुलसी देवी, राधा आदि शामिल हैं।