फैक्ट्री से लौट रहे कर्मचारी की चाकू से गोदकर हत्या
सिडकुल से सटे रावली महदूद में राजेंद्र पाल का मकान किराये पर लिया हुआ था।
, हरिद्वार: औद्योगिक क्षेत्र सिडकुल की एक फैक्ट्री से रात में ड्यूटी कर लौट रहे एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया गया। सीने में चाकू से ताबड़तोड़ वार करने के बाद हमलावर फरार हो गया। लहुलुहान हालत में युवक को अस्पताल ले जाने पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सरेराह हुई इस घटना से सनसनी फैल गई। युवक मूलरूप से अमरोहा (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला था। पुलिस हर पहलू से छानबीन में जुट गई है।
उत्तर प्रदेश के जिला अमरोहा में गांव रजकपुरा निवासी अंकित कुमार सिडकुल की एएलएफ इंजीनियरिग कंपनी में काम करता था। उसने सिडकुल से सटे रावली महदूद में राजेंद्र पाल का मकान किराये पर लिया हुआ था। सोमवार रात अंकित ड्यूटी कर फैक्ट्री से पैदल अपने कमरे पर लौट रहा था। फैक्ट्री से कुछ दूर चलने पर लेबर चौक के पास सामने से आए युवक ने अचानक अंकित के सीने में चाकू घोंप दिया। इससे पहले कि अंकित संभल पाता, उसने ताबड़तोड़ वार कर डाले और फरार हो गया। कुछ दूरी पर मौजूद फैक्ट्री कर्मचारी यह नजारा देखकर सहम गए, लेकिन कोई भी हमलावर को पकड़ने की हिम्मत नहीं जुटा पाया। अंकित के लहुलुहान होकर नीचे गिरने पर राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। जिस पर इंस्पेक्टर सिडकुल प्रमोद उनियाल, एसएसआई शहजाद अली पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और प्रत्यक्षदर्शियों से घटना की जानकारी जुटाई। एक टीम ने युवक को अस्पताल भिजवाया और दूसरी टीम हमलावर की तलाश में जुट गई। अस्पताल ले जाने पर अंकित को मृत घोषित कर दिया गया। सूचना पर सुबह अंकित के स्वजन भी हरिद्वार पहुंच गए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि अंकित के चाचा रमेश की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। हर पहलू से मामले की जांच शुरू कर दी गई है, जल्द ही हत्याकांड का पर्दाफाश कर लिया जाएगा।