अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह का इनामी स्मैक के साथ गिरफ्तार
आरोपी ने तीन महीने पहले अपने गिरोह के दो सदस्यों के साथ मिलकर हरिपुरकलां में महंगी रेसर बाइक पर हाथ साफ किया था।
देहरादून। अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह के 10 हजार के इनामी सरगना को थाना पुलिस ने 9.80 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी ने तीन महीने पहले अपने गिरोह के दो सदस्यों के साथ मिलकर हरिपुरकलां में महंगी रेसर बाइक पर हाथ साफ किया था। रायवाला थाना प्रभारी कुलदीप पंत ने बताया कि दो सितंबर को हरिपुर कलां के सच्चा धाम द्वार की गली नंबर छह निवासी विकास जखमोला ने घर के बाहर से उसकी महंगी रेसर बाइक चोरी होने की तहरीर दी थी। पुलिस ने मामले में उत्तर प्रदेश के देवबंद के जडौदा जट्ट थाना के रसूलपुर गांव निवासी मोहित और मुज्जफरनगर के कोतवाली सिविल लाइन के मोहल्ला प्रेमपुरी निवासी उदेश पाल को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के पास से तीन बाइक और एक स्कूटी बरामद की। पूछताछ में पता चला कि चोरी की घटनाओं का मास्टरमाइंड अंकित पाल मुजफ्फरनगर के सिविल लाइंस कोतवाली के प्रेमपुरी मोहल्ला निवासी है। थाना प्रभारी कुलदीप पंत ने बताया कि चोरी के बाद से आरोपी अंकित पाल फरार चल रहा था। एसएसपी ने आरोपी पर 10 हजार का इनामी भी घोषित किया था। बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने सोमवार को आरोपी अंकित को मोतीचूर फ्लाईओवर से सटी वन विभाग की चौकी के पास से गिरफ्तार कर लिया। बताया कि आरोपी गिरफ्तारी के डर से चोरी के काम को छोड़कर स्कूलों और कॉलेजों के पास स्मैक बेच रहा था। बताया कि आरोपी के खिलाफ विभिन्न राज्यों की कोतवाली और थानों में चोरी और अन्य आपराधिक घटनाओं से संबंधित मुकदमें दर्ज हैं।