श्री श्री बालाजी सेवा समिति कराएगी 51 कन्याओं का विवाह
सचिन गुप्ता ने बताया कि समिति 198 निर्धन कन्याओं का विवाह करा चुकी है
देहरादून 13 जून। श्री श्री बालाजी सेवा समिति वार्षिक कार्यकारिणी सदस्य गणों की विशेष बैठक मे समिति के अध्यक्ष अखिलेश अग्रवाल द्वारा नए सेवादारो को पटका पहनाकर उनका सम्मान किया। इस अवसर पर समिति के उपाध्यक्ष सचिन गुप्ता ने समिति के सफलतापूर्वक 10 वर्ष पूर्ण होने पर समिति द्वारा पिछले 10 वर्षो में किए गए अनेकों ऐतिहासिक जनहित के कार्यों के बारे मे विस्तार से बताया। सचिन गुप्ता ने बताया कि समिति 198 निर्धन कन्याओं का विवाह करा चुकी है व आगे भी ये कार्य निरंतर जारी रखेगी। समिति के अध्यक्ष अखिलेश अग्रवाल ने बताया की इस वर्ष समिति 51 निर्धन कन्याओं का विवाह धूम धाम से कराएगी। इस अवसर समिति के संरक्षक दिनेश सी गोयल, कुलभूषण अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, सचिव मनोज खण्डेलवाल, पंकज गुप्ता, मनोज गोयल, मनमोहन लखेड़ा, ऋषभ अग्रवाल, श्रीमती कविता अग्रवाल, श्रीमती सविता वर्मा, श्रीमती ममता गर्ग आदि सदस्य गण उपस्थित रहे।